स्व रोजगार के लिए केनरा बैंक आरसेटी ने महिलाओँ को किया प्रशिक्षित
केनरा बैंक आरसेटी ने स्वरोजगार हेतु इस वित्तीय वर्ष में कुल सात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए

ग्रेटर नोएडा। केनरा बैंक आरसेटी ने स्वरोजगार हेतु इस वित्तीय वर्ष में कुल सात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें कुल 214 महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लोर प्रबंधन, विमेंस टेलर, जूट वस्तु उद्यमी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी उद्यमी, सामान्य उधमिता विकास आदि व्यापार में प्रशिक्षण दिया गया।
“सामान्य उधमिता विकास” का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरसेटी लुहारली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ सहित कुल 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
“सामान्य उद्यमिता विकास” का प्रशिक्षण और उनका प्रैक्टिकल ममता द्वारा दिया गया। सामान्य “उद्यमिता विकास” कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की राखी, कान्हा जी ड्रेस, सजावटी सामान आदि बनाना सिखा। इसके अतिरिक्त सॉफ्ट स्किल (उद्यमिता कौशल, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, रचनात्मकता, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट बनाना, मार्केटिंग, बैंकिंग योजनाओं) की जानकारी निदेशक अनिल कुमार, फैकल्टी अजीत सिंह व अंकिता नागर ने सभी को प्रदान किया। प्रशिक्षण समापन और प्रमाण पत्र वितरण समारोह शुक्रवार को ओ.पी. सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, छोलस, दादरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि बैंक महिलाओं के रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए उपलब्ध है। महिलाएं बैंक की निकटतम शाखा से जुड़ कर सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकती है।


