केनरा बैंक आरसेटी ने वित्तीय वर्ष में बीस प्रशिक्षण सत्र में 603 महिलाओं को किया प्रशिक्षित
केनरा बैंक आरसेटी स्वरोजगार के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 20 प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिसमे कुल 603 महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लोर प्रबंधन, विमेंस टेलर, जूट वस्तु उद्यमी, बैंक सखी, बैंक मित्र, अगरबत्ती बनाने, आर्टिफीसियल ज्वैलरी उद्यमी, सामान्य उद्यमिता विकास आदि व्यापार में प्रशिक्षण दिया गया

ग्रेटर नोएडा। केनरा बैंक आरसेटी स्वरोजगार के लिए इस वित्तीय वर्ष में कुल 20 प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिसमे कुल 603 महिलाओं को निःशुल्क ब्यूटी पार्लोर प्रबंधन, विमेंस टेलर, जूट वस्तु उद्यमी, बैंक सखी, बैंक मित्र, अगरबत्ती बनाने, आर्टिफीसियल ज्वैलरी उद्यमी, सामान्य उद्यमिता विकास आदि व्यापार में प्रशिक्षण दिया गया।
सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सर्फ, साबुन,फिनायल आदि बनाने का छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 से 22 दिसम्बर तक आरसेटी सूरजपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सूरजपुर व अन्य जगहों की कुल 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। सर्फ, साबुन,फिनयल आदि का प्रशिक्षण और उनका प्रैक्टिकल डोमेन स्किल ट्रेनर सुशीला शर्मा द्वारा दिया गया, जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के सर्फ, साबुन और फिनयल इत्यादि बनाया।
इसके अतिरिक्त सॉफ्ट स्किल उद्यमिता कौशल, बाजार एवं ग्राहक प्रबंधन, रचनात्मकता, समस्या समाधान, प्रोजेक्ट बनाना, मार्केटिंग, बैंकिंग योजनाओं की जानकारी निदेशक विनय सिंह, फैकल्टी अजीत सिंह, अंकिता नागर व वित्तीय सलाहकार उमाकांत यादव ने सभी को प्रदान किया। प्रशिक्षण समापन और प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विदुर भल्ला अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी 35 महिलाओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया और सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


