Top
Begin typing your search above and press return to search.

 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने परिवार सहित स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज अमृतसर में दरबार साहिब में पत्नी और परिवार सहित माथा टेका

 कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने परिवार सहित स्वर्ण मंदिर में टेका माथा
X

अमृतसर। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज अमृतसर में दरबार साहिब में पत्नी और परिवार सहित माथा टेका। ट्रूडो परिवार ने दरबार साहिब के लंगर हाल में सेवा निभाते हुए रोटियां बेलीं।



ट्रूडो परिवार के साथ सुबह गुरू रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से सीधे दरबार साहिब के लिए रवाना हो गए। सफेद कुर्ता पायजामा पहने तथा केसरी कपड़े से सिर ढ़क कर ट्रूडो दरबार साहिब में दाखिल हुए। उनकी पत्नी सोफिया तथा बच्चों ने भी भारतीय पारम्परिक परिधान पहने हुए थे।



दरबार साहिब पहुंचने पर ट्रूडो परिवार पहले लंगर हाल गए तथा रसोई में सेवा निभाई। उन्होंने रसोई में बैठ कर आटा गूंथने तथा रोटियां बेली। उन्होंने दरबार साहिब की परिक्रमा भी की तथा ग्रंंथ साहिब के समक्ष माथा टेका।

इस अवसर पर मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ट्रूडो के साथ उपस्थित कनाडा के संघीय मंत्री हरजीत सिंह सज्जन और अमरजीत बेंस ने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि उन्हें (ट्रूडो) और उनके परिवार को स्वर्ण मंदिर की आध्यात्मिकता का आनंद उठाने दिया जाए।



दरबार साहिब के प्रवेशद्वार पर शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोविंद सिंह लोंगोवाल, अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्रूडो परिवार का स्वागत किया। इससे पूर्व हवाई अड्डे पर केन्द्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्रूडो का स्वागत किया।




कनाडा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 2500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं और शहर के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। कनाडा दूतावास की गाड़ियों के साथ जिला पुलिस की गाड़ियों का एक लम्बा काफिला एयरपोर्ट से हरिमंदिर साहिब से होते हुए ताज स्वर्णा होटल पहुंचा। ट्रूडा की सुरक्षा के लिए जहां जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it