Top
Begin typing your search above and press return to search.

कनाडा, भारत विविधता को लेकर प्रतिबद्ध : टड्रो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो गुरुवार को कहा कि भारत और कनाडा दोनों राष्ट्र लोकतंत्र में गहरी आस्था रखते हैं और विविधता को लेकर प्रतिबद्ध हैं

कनाडा, भारत विविधता को लेकर प्रतिबद्ध : टड्रो
X

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो गुरुवार को कहा कि भारत और कनाडा दोनों राष्ट्र लोकतंत्र में गहरी आस्था रखते हैं और विविधता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। टड्रो की आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एक अरब डॉलर के द्विपक्षीय निवेश को लेकर समझौते हुए। भारतीय उद्योग संगठनों व भारत-कनाडा बिजनेस काउंसिल की ओर से आयोजित भारत कनाडा बिजनेस सेशन को संबोधित करते हुए टड्रो ने कहा कि विधिता से समाज समृद्ध होता है और इससे नवाचार को बढ़ावा मिलता है। साथ ही बेहतर फैसले लेने में मदद मिलती है।

टड्रो ने कहा, "इस दौरे से भारत और कनाडा के बीच एक अरब से ज्यादा के निवेश की प्राप्ति हुई है।" उन्होंने कहा कि वह करीब 1,000 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल लेकर भारत आए हैं जिसमें भारी तादाद में कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमतर कौर बादल ने कनाडा की विविधता की तारीफ करते हुए कहा, "हमारे समुदाय के लोगों ने आपके देश को अपना घर समझकर हमें गौरवान्वित किया है।"

टड्रो आठ दिवसीय भारत दौरे पर शुक्रवार को यहां आए और इससे पहले उन्होंने मुंबई में भारत व कनाडाई कारोबारियों की बैठक को संबोधित किया।

अपनी इस यात्रा के दौरान आगरा, अहमदाबाद और मुंबई जाने के बाद टड्रो बुधवार को अमृतसर गए जहां उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की।

इससे पहले 2016 में भारत और कनाडा के बीच 6.05 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते हुए थे। दोनों देश समग्र आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) पर भी कार्य कर रहे हैं। इस समय भारत में करीब 400 कनाडाई कंपनियां कारोबार कर रही हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it