किसान को डंडा मारकर नहीं रोक सकते: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रदूषण निगरानी केंद्र शुरू करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि 20 मॉनिटरिंग स्टेशन का शुभारंभ हो रहा है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रदूषण निगरानी केंद्र शुरू करते हुए कहा कि अच्छी बात है कि 20 मॉनिटरिंग स्टेशन का शुभारंभ हो रहा है। शुद्ध राजनीति कहती है कि ये स्टेशन हमें एक महीने बाद करनी थी लेकिन हमने ऐसा नही किया।
हमें जबतक समस्या का पता नही चलेगा तब तक समाधान नही मिल सकेगा। ये एक अलार्म बेल है जिसमे हम सब को मिलकर काम करना है। उन्होने कहा कि दिल्ली के अंदर बहुत प्रदूषण है एक महीना दिल्ली गैस चैम्बर बन जाता है। ऐसा माहौल पूरे उत्तर भारत मे है केवल दिल्ली में नहीं और 25 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक ऐसे ही हालात रहते हैं। उन्होने कहा कि पीएम 10 और 2.5 जो बढ़ा है वो दिल्ली की लोकल कारणों से नही है, दिल्ली सख्त से सख्त कदम को उठाने के लिए तैयार है। ़
उन्होने लेकिन उससे ज्यादा फर्क नही पड़ेगा। कई निर्देश जारी किए गए हैं और कदम भी उठाए जा चुके हैं। जब तक फसलों को जलाने का समाधान नही होता तब तक कुछ नही हो सकता। किसी किसान को डंडा मार के रोका नही जा सकता लेकिन जब तक वहां की सरकार कोई बड़ा कदम नही उठा लेती तब तक समाधान नही हो सकता। मैंने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने की भी कोशिश की लेकिन वे नही मिल रहे है। उनका कहना है कि किसानों को सब्सिडी देनी पड़ेगी लेकिन ये तो बताए कि कितनी सब्सिडी देनी होगी, मिलकर कुछ करेंगे ताकि इसका समाधान हो सके। हालंाकि आप नेता के पंजाब में पराली जलाने के मामले में उन्होने कहा कि विरोध स्वरूप किया होगा लेकिन मैंने वीडियो नहीं देखा।
पूरे मामले पर आप सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने जरूर हमला बोला और कहा कि 12 नवम्बर को विशेषज्ञों ने कहा है कि दिल्ली मे धुंध खत्म हो जाएगी और 13 नवम्बर से दिल्ली की सरकार सम विषम लागू करने जा रही है, ये वैसा ही है जैसे फेल होने के बाद बच्चा पढ़ाई करने बैठ जाये। उन्होने कहा कि इससे प्रदूषण कम होगा तो ये मूर्खता है, प्रदूषण इससे कम नहीं होने वाला है। जरूर ध्यान भटकाने के लिए एक अच्छा तरीका है।
उन्होने याद दिलाया कि 29 दिसम्बर 2015 को केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली की सड़कों में सफाई शुरू की जाएगी, ग्रीनिंग की जाएगी और पानी का छिड़काव होगा, लक्जरी बसें लेकर आएंगे।
दो साल में कुछ भी नहीं हुआ। वहीं 30 अक्टूबर 2016 को सत्येंद्र जैन ने घोषणा की थी की पांच बड़े एयर प्यूरीफायर दिल्ली में लगाये जाएंगे और पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भी अभी तक नहीं लगो। मुख्यमंत्री ने कहा था 1500 करोड़ रुपये उनके पास पड़े है, जो वो मेट्रो की सब्सिडी में दे सकते है, उन्ही 1500 करोड़ रुपये से 3000 लग्जरी बसें खरीदी जा सकती हैं, 7500 स्मोग फ्री टावर लगाए जा सकते हैं ओर शहर में उन्ही 1500 करोड़ में 25 प्रतिशत हरियाली पूरी दिल्ली में छिड़काव हो सकता है।


