कॉलेज से बंक मारा तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज सेंटर में नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड में इस वर्ष बीए, बीकॉम में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के अरबिंदो कॉलेज सेंटर में नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड में इस वर्ष बीए, बीकॉम में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड के विषय में बताया गया कि अरबिंदो कॉलेज सेंटर पिछले साल ही खोला गया था और उसने कम समय में अपनी एक पहचान विश्वविद्यालय में बनाई है।
यहां शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कॅरियर संबंधी जानकारी दी जाती है ताकि पाठ्यक्रम पूरा करने के पश्चात वे अपने लिए रोजगार के अवसर खोज सकें।
अरबिंदो कॉलेज सेंटर के प्रभारी प्रो. हंसराज सुमन ने छात्राओं को कॅरियर संबंधी जानकारी, सामाजिक जागरूकता, कॉलेज में नियमित रूप से न आने पर एडमिट कार्ड का न दिया जाने व छात्राओं की अन्य रचनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया।
नॉन कॉलेजिएट की छात्राओं के लिए विशेष रूप से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कौन से पाठ्यक्रम चलाएं जाते हैं जो उनके कॅरियर में आगे बढऩे के लिए सहायक होंगे।
बताया कि कॉलेज से बंक मारने वाली छात्राओं के लिए एक ऐप तैयार किया है जो हर महीने उन छात्राओं की जानकारी उनके परिवार वालों को देगा जो कॉलेज से बंक मारा हैऔर यदि अटेंडेंस पूरी नहीं है तो परीक्षा में बैठ नहीं सकती।
प्रो. सुमन ने कहा कि अपने शिक्षकों से बात की है कि वे पढ़ाने के बाद उन कमजोर छात्राओं के लिए अतिरिक्त समय दें जो कुछ विषयों में कमजोर हैं ताकि वे छात्राएं भी उनके बराबर आ सके जो पढऩे में योग्य है। बोर्ड की निदेशक अंजू गुप्ता ने भी छात्राओं को संदेश दिया व डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, संजय कुमार आदि ने भी मार्गदर्शन किया।


