कोई समाप्त नहीं कर सकता एससी-एसटी का आरक्षण : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को देश से कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के आरक्षण को देश से कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने यहां पार्टी की ओर से आयोजित दलित-महादलित सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि कुछ लोग आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। ऐसे लोग सिर्फ झगड़ा लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी को मिले इस अधिकार को उनसे कोई भी छीन नहीं सकता। उनकी पार्टी पूरी मजबूती से इसके साथ हैं इसलिये कभी भी इस तरह की बात मन में नही लानी चाहिए।
श्री कुमार ने कहा, “सरकार की ओर से जो काम किये जा रहे हैं, उसका मकसद हााशिये के लोगों को ऊपर उठाना है। सरकार एक-एक काम कर रही है। किसी भी चीज में पीछे नहीं हट रहे हैं, जबतक हाशिये के लोगों को मुख्यधारा में नही लायेंगे तब तक चैन से बैठने वाले नहीं है। हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त करना है।” उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले ही जुबान बहुत चलाते हैं।


