पॉलिथीन का चला अभियान लगाया 71 हजार का जुर्माना
अभियान में जिलाधिकारी पॉलिथीन एवं थर्माकोल का सामान बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे

नोएडा। जिला अधिकारी बीएन सिंह एवं शासन के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट व प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से हरौला में अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 बड़े होल सेलर पर छापेमारी करते हुए 71 हजार रुपए का लगाया गया।
जिसके अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट द्वारा हरौला में तीन बड़े होलसेलर एवं तीन दुकानों पर प्लास्टिक की पन्नी व थर्मार्कोल का सामान पाए जाने पर जुर्माने की बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है।
जिसके अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा अपने अभियान के दौरान विष्णु प्लास्टिक हरौला व सुनील प्लास्टिक हरौला पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना रोपित किया गया।
इसी प्रकार जैन प्लास्टिक हरौला पर 10 हजार का अर्थ दंड, बंगाली स्टोर पर एक हजार रुपया, साईं प्लास्टिक पर एक हजार तथा रावल स्टोर पर 2 हजार रुपए का अर्थदंड रोपित किया गया है।
प्राधिकरण के वर्क सर्किल-01 द्वारा सेक्टर-10 में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यहा प्राधिकरण के जेसीबी ने सड़क के किनारे बन चुके अस्थाई ढ़ाबों को हटाया साथ ही दुकान चला रहे खोके, रेहड़ी पटरी वालों को हटाया।
इस दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने अतिक्रमण कर्ताओं को हिदायद दी कि यदि दोबारा यहा अतिक्रमण किया तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


