Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रचार तेज

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रचार तेज हो गया है।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रचार तेज
X

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रचार तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए उनसे सम्पर्क तेज कर दिया हैं,हालांकि अभी तक मुख्य दलों कांग्रेस एवं भाजपा के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय बड़े नेताओं के दौरे और सभाएं नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नही हुए है।

इस चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होने हैं,उनमें पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव भी शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की चित्रकोट सीट,राज्य के वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर की सीट कवर्धा,वरिष्ठ मंत्री कवासी लखमा की सीट कोन्टा तथा वरिष्ठ मंत्री मोहन मरकाम की सीट कोन्डागांव में भी इसी चरण में मतदान होगा।

भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री केदार कश्यप की सीट नारायणपुर,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा की सीट बीजापुर तथा पूर्व मंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेन्ड़ी की सीट कोन्डागांव में भी इस चरण में मतदान होगा। इस क्षेत्र में पहली बार पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविन्द नेताम की नवगठित हमर राज पार्टी के अलावा आम आदमी पार्टी,कम्युनिस्ट पार्टियों ने भी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

इन 20 सीटों में से 12 बस्तर संभाग की तथा आठ दुर्ग संभाग की हैं। इनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा हैं। पिछली बार आम चुनावों में कांग्रेस ने 17 सीटे जीती थी जबकि भाजपा ने राजनांदगांव एवं दंतेवाड़ा सीट पर तथा जनता कांग्रेस ने खैरागढ़ सीट पर जीत दर्ज की थी। दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत होने तथा खैरागढ़ विधायक देवब्रत सिंह के आकस्मिक निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने दोनो सीटो पर कब्जा कर लिया था। इस समय इन 20 सीटों में एक मात्र राजनांदगांव सीट से डा.रमन सिंह भाजपा के विधायक हैं।

कांग्रेस के पास जहां इन सीटों पर कब्जा बनाए रखने की चुनौती हैं वहीं भाजपा के लिए सत्ता में वापसी के लिए इन सीटं पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाने की चुनौती है। चुनावों की घोषणा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जगदलपुर में एनएमडीसी के इस्पात संयंत्र के लोकार्पण के साथ ही भाजपा की एक बड़ी सभा को सम्बोधित कर चुके है,वहीं भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर हुई सभाओं को गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर एवं कोन्डागांव में सम्बोधित कर चुके हैं।

कांग्रेस की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जगदलपुर में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर सभा को सम्बोधित कर चुकी है। जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग सभी जिलों में प्रत्याशियों की नामांकन रैलियों में शामिल हुए है।अगले एक दो दिनों में फिलहाल इस क्षेत्र में भाजपा या कांग्रेस के किसी नेता की सभा का कार्यक्रम नही है। कांग्रेस की तरफ से जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल प्रचार की कमान संभाले हैं वहीं भाजपा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह का बस्तर इलाके समेत लगभग सभी 20 सीटों पर जनसभाओं का कार्यक्रम हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it