मप्र के नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमा, मतदान बुधवार को
मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय के चुनाव के पहले चरण का प्रचार थम गया है, यहां छह जुलाई बुधवार को मतदान है

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय के चुनाव के पहले चरण का प्रचार थम गया है, यहां छह जुलाई बुधवार को मतदान है। प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों और उम्मीदवारों ने अपनी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में छह जुलाई को 49 जिलों के 133 नगरीय निकाय में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 17 जुलाई को प्रात नौ बजे से होगी। कुल 13 हजार 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रथम चरण में 11 नगरपालिक निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषद में मतदान होगा। मतदान ई.वी.एम. से होगा। ई.वी.एम. में महापौर के लिए सफेद, नगरपालिक निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा। मतदाता को आयोग द्वारा निहित 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य है। नगरपालिक निगम में महापौर एवं पार्षद के निर्वाचन के लिए नोटा सहित 15 या 15 से कम अभ्यर्थी होने पर एक कंट्रोल यूनिट एवं दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। किसी भी पद के लिए 15 से अधिक अभ्यर्थी होने पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। नगर पालिका और नगर परिषदों में 15 या 15 से कम अभ्यार्थी होने पर एक कंट्रोल और एक बैलेट यूनिट तथा 15 से अधिक अभ्यर्थी होने पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जाएगी।
आयुक्त सिंह ने बताया है कि छह जुलाई को 11 नगरपालिक निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में मतदान होगा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस, आप के नेताओं ने पूरी ताकत झौंक दी। जगह-जगह रोड शो हुए, जनसभाएं कर उम्मीदवारों और प्रमुख नेताओं ने मतदाताओं को लुभाने मंे कोई कसर नहीं छोड़ी।


