Begin typing your search above and press return to search.
बाल भिक्षावृत्ति रोकने चलाया जा रहा अभियान
, आउटरीच कार्यकर्ता एवं चाइल्ड लाईन अम्बिकापुर के कर्मचारियों द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर अम्बिकापुर शहर के चिन्हांकित मंदिरों में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है
अम्बिकापुर। जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच कार्यकर्ता एवं चाइल्ड लाईन अम्बिकापुर के कर्मचारियों द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर अम्बिकापुर शहर के चिन्हांकित मंदिरों में बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में अभियान के साथ ही जनसमुदाय को जागरूक करते हुए अपील किया जा रहा है कि बाल भिक्षावृत्ति करते हुए जानकारी प्राप्त होने पर चाइल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर तत्काल सूचना दें एवं भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों को बालक कल्याण समिति सरगुजा के समक्ष प्रस्तुत करने में सहयोग करें।
भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के परिवार में जाकर उनके माता-पिता को बाल भिक्षावृत्ति नही कराने के संबंध में समझाइश दी जा रही है एवं साथ ही उनसे शपथ पत्र भरवाया जा रहा है।
Next Story


