Top
Begin typing your search above and press return to search.

फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने के लिए चलेगा अभियान:  सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा

फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने के लिए चलेगा अभियान:  सुरेश खन्ना
X

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। खन्ना ने केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करने के बाद कल शाम संवाददाताओं से कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण उनके खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं।

उन्होंने कहा कि फल विक्रेता एवं पटरी पर बाजार लगाने वालों को आकस्मिक निरीक्षण कर चिन्हित करने के बाद उन्हें दूसरी जगह स्थान देने की योजना है और इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि सडकों के ऊंचे होने से दुकान-मकान से नीचे हो रहे हैं जिससे जलनिकासी अवरुद्ध होती है। यह एक सामाजिक अपराध है। इसके लिए इंजीनियर, ठेकेदार, नगरपालिका महानगरपालिका, तथा ऐसी योजना को मंजूरी देने वाले तमाम जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अमरोहा की सडकें तथा मंडी धनौरा बाईपास इसका जीता जागता उदाहरण है। खन्ना ने कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोगों के फैलने के लिए केवल स्वास्थ्य विभाग को नहीं बल्कि नगर निगम तथा नगरपालिकाओं को जिम्मेवार बनाया जाएगा।

एनजीटी के मानकों के विपरीत किसी भी कीमत पर अवैध बूचडखानों को नहीं चलने दिया जाएगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के सहारनपुर दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा की गाँधी की मंशा फिर से अपने आप को राजनीति में कांग्रेस की खोयी हुई जमीन तलाशने की है। उनकी दलित उत्थान की कोई मंशा नहीं है और ना उनको कोई गंभीरता से लेता है ।

अमरोहा के सांसद द्वारा पत्रकारों से अमर्यादित व्यवहार करने तथा हसनपुर से भाजपा विधायक महेंद्र खडग वंशी की सत्ता की हनक वाली विडिओ पर उन्होंने कहा की हम सबका एक मर्यादित आचरण होना चाहिए ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it