बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने मुहिम
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस ने बूथ लेवल पर अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने की मुहिम तेज कर दी

अम्बिकापुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस ने बूथ लेवल पर अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने की मुहिम तेज कर दी है। भाजपा ने सात सितम्बर को सरगुजा संभाग के सभी विधानसभा सीटों के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी का कहना है कि पार्टी अपने संगठन को बूथ लेवल पर लगातार मजबूत कर रही है। भाजपा मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने के प्रयास में जुटी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुनाव संबंधी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अरुण उरांव लगातार यहां कांग्रेस के बूथ लेवल और अनुभाग स्तर के कार्यकर्ताओं से मिल कर टिकट के लिए दावेदारी कर रहे लोगों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस ने इस चुनाव में विधानसभा प्रत्याशियों के नाम तय करने की जिम्मेदारी निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को दे दी है। पिछले डेढ़ साल से संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही बूथ लेवल के बाद अब कांग्रेस मोहल्ला समितियों का गठन कर निचले स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।


