मोदी सरकार में अफवाह आधारित हत्याओं की मुहिम : कांग्रेस
कांग्रेस ने सोमवार मोदी सरकार पर देश में 'अफवाह के आधार पर पीट पीटकर हत्या (लिंचिंग) करने की मुहिम' शुरू करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार मोदी सरकार पर देश में 'अफवाह के आधार पर पीट पीटकर हत्या (लिंचिंग) करने की मुहिम' शुरू करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा है कि पूर्ण अराजकता, भीड़ का उन्माद और जंगल राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न्यू इंडिया' के प्रतीक बन चुके हैं। पार्टी ने कहा है कि पीट पीटकर जान से मार डालने की ताजा लहर आई हुई है, जिसमें बच्चों का अपहरण अफवाह फैलाने और भीड़ के इंसाफ बहाना बन गया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ऐसे कई मामलों को उकसाने और इन्हें राजनैतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया।
पार्टी ने कहा कि बीते एक महीने में देश के अलग-अलग प्रांतों में कुल मिलाकर 30 भारतीयों को पीट पीटकर मार डाला गया है।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "संपूर्ण अराजकता, भीड़ का उन्माद और जंगल राज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न्यू इंडिया' के प्रतीक बन चुके हैं। नफरत और हिंसा का एक अभूतपूर्व माहौल बन गया है।"
उन्होंने कहा, "अफवाहों को फैलाना, सरकार समर्थित हत्याएं और कानून के राज के तहस-नहस होने ने एक 'लिंचिंग मूवमेंट' को जन्म दिया है जिसने हमारी राष्ट्रीय चेतना को झकझोर कर रख दिया है।"
सिंघवी ने कहा कि बीते चार सालों में हमने अपने सामाजिक-राजनैतिक शब्दकोष में एक नया शब्द 'लिंचिंग' जोड़ा है। मोदी सरकार के तहत इस परिघटना को एक निश्चित राजनैतिक संरक्षण मिला है।
उन्होंने कहा कि सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि एक के बाद दूसरे मामले में भाजपा शासित राज्यों के मंत्री और इसके नेता या तो इस परिघटना को उकसाने की वजह बने हैं या फिर उन्होंने खुल्लमखुल्ला इसे जायज ठहराया है।


