जेल गए आरोपियों व हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ चलाया गया अभियान
होली में हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई, शब ए बारात व होली के त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने के लिए मार्च

ग्रेटर नोएडा। होली व शब ए बारात को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कमर कस ली है। होली में हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने 882 ऐसे लोगों की कुंडली खंगाली है, जो पिछले पांच सालों में विवाद के अलग-अलग मामले में जेल गए हैं।
इसमें हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। जेल गए आरोपियों के द्वार पर पहुंच कर पुलिस ने उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि वह त्योहार के दौरान किसी तरह का हुड़दंग नहीं करेंगे।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खां ने बताया कि पांच वर्षों में अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल गए लोगों की सूची तैयार कर पुलिस उनके सत्यापन में जुट गई है। हर सर्किल वार यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
सर्किल- वन से 36, सर्किल-टू से 352, सर्किल-थ्री से 290 व सर्किल- फोर से 204 लोगों का सत्यापन किया गया है। सभी आरोपियों के जमानती भी दस्तीक किए गए। किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए पुलिस हर स्तर पर प्रयास कर रही है।


