Top
Begin typing your search above and press return to search.

पौधरोपण का अभियान पर्यावरण सुधार के लिए क्रांतिकारी पहल

प्रदेश के जल संसाधनए जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण सुधार एवं नदी बचाओ अभियान के तहत हाथ में लिया गया

पौधरोपण का अभियान पर्यावरण सुधार के लिए क्रांतिकारी पहल
X

बैतूल। प्रदेश के जल संसाधनए जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण सुधार एवं नदी बचाओ अभियान के तहत हाथ में लिया गया पौधरोपण का महाअभियान पर्यावरण के सुधार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। इससे न केवल पर्यावरण सुधरेगाए अपितु नर्मदा सहित अन्य नदियों को जल से समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी। श्री मिश्र रविवार दो जुलाई को जिला मुख्यालय पर वृहद पौधरोपण अभियान के तहत स्थानीय जेएच महाविद्यालय में आयोजित पौधरोपण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वेए मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष श्री हेमन्त विजयराव देशमुखए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकरए विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवालए विधायक आमला श्री चैतराम मानेकरए जिला योजना समिति सदस्य श्री जितेन्द्र कपूरए नगर पालिका अध्यक्ष श्री अलकेश आर्यए कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन मौजूद थे।

इस दौरान श्री नरोत्तम मिश्र ने जेएच महाविद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे भी रोपे। इसके अलावा श्री मिश्र द्वारा बैतूल वनवृत्त अंतर्गत सोनाघाटी क्षेत्र में भी पौधरोपण किया गया। इसके पूर्व श्री मिश्र द्वारा स्थानीय विजय भवन परिसर में पौधरोपण किया गया। मंत्री श्री मिश्र सोनाघाटी में भारत.भारती संस्था द्वारा चलाए जा रहे गंगावतरण अभियान में भी पहुंचे एवं भारत.भारती के संचालक श्री मोहन नागर से अभियान की जानकारी लेते हुए उनके इस कार्य की सराहना की।

जेएच महाविद्यालय में अपने संबोधन में श्री नरोत्तम मिश्र ने आगे कहा कि हमारी नई पीढ़ी को पौधों एवं पर्यावरण का महत्व समझना होगा। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्पित होना होगा। उन्होंने कहा इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि एक पीढ़ी ने जो पौधों को नष्ट करने की गलती की हैए वह अगली पीढ़ी न दोहराए। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों का रोपण पर्यावरण के साथ.साथ हमारे शरीर को भी निरोगी रखता है। हम प्रयास करें कि अपने आस.पास औषधीय पौधे भी लगाएं। श्री मिश्र ने कहा कि हर व्यक्ति की राशि के अनुसार पौधे की भी राशि होती है। यदि कोई व्यक्ति अपनी राशि के अनुरूप पौधे का रोपण करता हैए तो यह उसके जीवन में काफी लाभकारी फल देता है। सरकार द्वारा नदी बचाओ अभियान के तहत नदियों के किनारे एवं नर्मदा बेसिन में वृहद पौधरोपण का कार्य हाथ में लिया गया है। हम सबका प्रयास हो कि नदियों के किनारे हम ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेंए ताकि हमारी नदियां सदा नीरा बन सकें।

उन्होंने कहा कि जेएच महाविद्यालय द्वारा ढाई हजार पौधों का रोपण हाथ में लिया जाना सराहनीय कार्य है। इसके पूर्व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पौधरोपण का महाअभियान अकेले पौधे लगाने से सफल नहीं होगाए बल्कि हर व्यक्ति को पौधों की सुरक्षा करने के लिए भी कमर कसना होगी। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राकेश तिवारी ने पौधरोपण अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा मौलश्री के पौधे का पूजन भी किया गया। पौधरोपण समारोह उपरांत सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे ने आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि इस महाअभियान के तहत जिले में 25 लाख से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गयाए जिसमें 14 लाख से अधिक पौधे वन विभाग एवं लगभग 11 लाख पौधे अन्य विभागों के सहयोग से रोपे गए। पौधरोपण के लिए जिले में 5214 स्थलों का चयन
किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it