प्राधिकरण पर डेरा डालो, घेरा डालो को लेकर रणनीति बनाने में जुटे किसान
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 40 दिनों से किसानों को चल रहा दिन रात धरना

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर अपनी मांगों को किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर लगातार 40 दिनों से दिन रात धरना दे रहे हैे। किसानों ने अब छह जून को प्राधिकरण पर डेरा डालो, घेरा डालो को लेकर रणनीति बनाने में जुटे है। इसके लिए किसान गांव-गांव में पंचायत कर भी कर रहे है।
शनिवार को चालीसवें दिन धरने की अध्यक्षता रंगीलाल भाटी ने की और संचालन अजय पाल भाटी ने किया। धरने पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।
6 जून के डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम की तैयारी के लिए लड़पुरा गांव में महापंचायत की गई जिसमें सैकड़ों किसान उपस्थित रहे, उपस्थित किसानों ने 6 जून को पूरी संख्या में आने का वादा किया धरने को संदीप भाटी नरेंद्र भाटी किसान सभा के नेता दिगंबर सिंह निशांत रावल पूनम भाटी तिलक देवी जगबीर नंबरदार सुरेंद्र यादव सतीश यादव गवरी मुखिया राजीव नगर अजब सिंह नेताजी प्रकाश प्रधान जी ने संबोधित किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि पूरे क्षेत्र में नौजवानों महिलाओं किसानों भूमिहीनों की एकता कायम हो चुकी है हजारों की संख्या में 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम में किसान आएंगे ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि प्राधिकरण को किसानों के वाजिब मुद्दों का तुरंत समाधान करना चाहिए अन्यथा किसान पूरे दिन के लिए प्राधिकरण के दूसरे गेट को बंद कर देंगे गवरी मुखिया ने कहा कि हम सब पूरे पक्के इरादे के साथ आंदोलन कर रहे हैं आंदोलन तभी समाप्त होगा जब हमारे 10 फीसदी आबादी प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा आबादियों की लीजबैक रोजगार की नीति भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट और अन्य मुद्दे हल हो जाएंगे। प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि हम एसडीएम से लेकर चेयरमैन तक अपने मुद्दों को बता चुके हैं प्राधिकरण द्वारा तानाशाही करते हुए किसानों के हित में हुए समझौतों को रद्द किया हैं।


