Begin typing your search above and press return to search.
फिफ्थ हार्मनी से अलग होकर जिंदगी खुलकर जी रही हैं कैमिला कैबेलो
गायिका कैमिला कैबेलो का कहना है कि बैंड फिफ्थ हार्मनी से अलग होने के फैसले से उन्हें अपनी जिंदगी खुलकर जीने में मदद मिली है

लॉस एंजेलिस। गायिका कैमिला कैबेलो का कहना है कि बैंड फिफ्थ हार्मनी से अलग होने के फैसले से उन्हें अपनी जिंदगी खुलकर जीने में मदद मिली है।
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, कैबेलो ने सोमवार को अपना पहला एल्बम 'कैमिला' जारी किया। उनका मानना है कि बैंड को छोड़ने के फैसले ने उन्हें खुद को बेहतर ढंग से अभिव्यक्त करने और अपने नजरिए को खुलकर जाहिर करने में मदद की है।
उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक इस सोच के साथ गाने लिखा करती थीं कि बैंड में होने के चलते अगले 10 सालों तक और कोई उनके गीतों को नहीं सुन पाएगा।
कैबैलो ने कहा कि वह अब अच्छी स्थिति में हैं, क्यूंकि सार्वजनिक जगहों पर अपनी मौजूदगी को लेकर और क्या पहना जाए, इस बारे में फैसले वह खुद ले सकती हैं।
Next Story


