लाखों की कार में आया और 5 हजार की पेट्रोल लेकर हो गया फुर्र
सफेद कार के चालक ने सबसे पहले अपनी गाड़ी में करीब 5000 रुपए का पेट्रोल भरवाया और कुछ देर सेल्समैन से बातें करता रहा। इस बीच सेल्समैन ने पेट्रोल की नोजल कार के टैंक में डाल रखी थी

ग्वालियर। क्या कार में कोई हजारों का पेट्रोल भराने के बाद आंखों के सामने रफू चक्कर हो सकता है? यह कम ही देखने में आता है लेकिन ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के संजय नगर पुल के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर तड़के 4 बजे एक मारुति स्विफ्ट कार में सवार युवक करीब 5000 का पेट्रोल भराने के बाद पंप से लगी नोजल पाइप को तोड़ता हुआ फरार हो गया। पेट्रोल पंप के सेल्समैन और गार्ड के सफेद कार चालक की हरकत को देखते ही रह गए। लाखों की नई कार मे आने वाला य़ह अंजान शक्स 5 हजार रूपए की पेट्रोल के लिए इतनी तेजी से फुर्र हुआ कि कलि हादसा भी हो सकता था ।
उन्होंने कल्पना नहीं की थी कि कार में आए युवक के मन में पेट्रोल भरा कर फुर्र होने की कोई योजना चल रही है. यह घटना 8 अक्टूबर लड़के 4 बजे की है। यहां हजीरा थाना क्षेत्र के संजय नगर पुल के पास में एक पेट्रोल पंप स्थित है। यहां पंप पर सुबह का वक्त होने के कारण सिर्फ दो लोग ही मौजूद थे। उसमें एक बंदूकधारी गार्ड था जबकि एक सेल्समैन वहां मौजूद था। मुरैना की तरफ से आए सफेद कार के चालक ने सबसे पहले अपनी गाड़ी में करीब 5000 रुपए का पेट्रोल भरवाया और कुछ देर सेल्समैन से बातें करता रहा। इस बीच सेल्समैन ने पेट्रोल की नोजल कार के टैंक में डाल रखी थी।
फिर अचानक पैसे के पेमेंट को लेकर सेल्समैन से कार सवार युवक ने कुछ बहस की और अचानक ही अपनी कार का एक्सीलेटर दबा दिया और आंखों के सामने ही वह गायब हो गया। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है ।पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की जाएगी ।खास बात यह है कि कार के ऊपर कोई नंबर भी नहीं था। इस कारण पुलिस को कार के चालक को ढूंढना टेढ़ी खीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने कार के आने जाने के संभावित ठिकानों से अन्य सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट करने शुरू कर दिए हैं।


