मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, राहुल ने किया किसानों से बड़ा वादा
दो साल पहले अपने आंदोलन से मोदी सरकार को घुटनों पर लाने वाले किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं

नई दिल्ली। दो साल पहले अपने आंदोलन से मोदी सरकार को घुटनों पर लाने वाले किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसानों के दो बड़े संगठनों, संयुक्त संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को 'दिल्ली कूच' का नारा दिया है।
लेकिन किसानों से डरी बीजेपी ने एक बार फिर किसानों की राह में कांटे बिछा दिए हैं। बीजेपी के इस डर और किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को उखाड़ने का आह्वान किया है। क्या कहा है राहुल ने आइए देखते हैं
13 फरवरी को दिल्ली कूच के नारे के साथ एक बार फिर हजारों किसान अपने घरों से निकल चुके हैं। इन किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों के खिलाफ खड़े किए गए किसान आंदोलन को खत्म करवाने के लिए सरकार ने एमएसपी लागू करने का जो वादा किया था, उसे पूरा किया जाए।
लेकिन मोदी सरकार किसानों से किए वादे को पूरा करने की जगह एक बार फिर उन पर अत्याचार की तैयारी कर चुकी है। हरियाणा-पंजाब से आने वाले किसानों के रास्ते में कांटे बिछाए गए हैं,कीले गाड़ी गई हैं और इसके साथ ही सिंघू और गाजीपुर बार्डर को बंद किया गया है।
धारा 144 लगाई गई है। किसानों से डरी बीजेपी यह नहीं चाहती कि चुनाव के पहले किसान दिल्ली आएं। किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस आवाज उठा रही है। वहीं राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, दिन रात ‘झूठ की खेती’ करने वाले मोदी ने 10 वर्षों में किसानों को सिर्फ ठगा है। दो गुनी आमदनी का वादा कर मोदी ने अन्नदाताओं को एमएसपी के लिए भी तरसा डाला।
महंगाई तले दबे किसानों को फसलों का सही दाम न मिलने के कारण उनके कर्ज़े 60% बढ़ गए- नतीजा, लगभग 30 किसानों ने रोज़ अपनी जान गंवाई। धोखा जिसकी यूएसपी हो, वो एमएसपी के नाम पर किसानों के साथ सिर्फ राजनीति कर सकता है, न्याय नहीं। किसानों की राह में कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं हैं, इनको दिल्ली से उखाड़ फेंको, किसान को न्याय और मुनाफा कांग्रेस देगी।
अब देखना होगा कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के इस ऐलान पर जनता किस तरह राहुल का साथ देती है।


