Begin typing your search above and press return to search.
कलकत्ता खेल क्लब ने सुनील छेत्री को चुना देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को कलकत्ता खेल क्लब ने देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना

कोलकाता। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को कलकत्ता खेल क्लब ने देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना।
छेत्री ने एक बयान में कहा, "पुरस्कार मिलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन खेल पत्रकारों द्वारा सम्मान मिलने से आपको विशेष खुशी होती है। कालेकाता से इस पुरस्कार के मिलने पर मुझे अधिक खुशी हुई क्योंकि मैं यहां के तीन क्लबों के साथ खेला हूं और इस शहर के साथ मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है।"
उनके अलावा यहां राज्य युवा केंद्र के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में पूर्व डेविस कप कोच अख्तर अली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल और 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली फुटबाल टीम के सदस्य अरुन घोष को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।
Next Story


