कोलकाता हाईकोर्ट ने लगाई ममता सरकार को फटकार
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और मोहर्रम को लेकर सीएम ममता बनर्जी के फरमान के बाद विपक्ष ने इसे ममता की मनमानी बताया, तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाई है
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और मोहर्रम को लेकर सीएम ममता बनर्जी के फरमान के बाद विपक्ष ने इसे ममता की मनमानी बताया, तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता हाईकोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा कि दोनों समुदाय एक साथ त्योहार क्यों नहीं मना सकते?अदालत ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब किसी समुदाय को त्यौहार मनाने से रोका गया हो।
कोर्ट ने ममता सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य में सांप्रदायिक फर्क किया जा रहा है और हम सरकार से कहेंगे कि वो लोगों को भाईचारे से रहने दें। उनके बीच में कोई रेखा ना खींचे।
आपको बता दें कि पिछले महीने ममता बनर्जी ने आदेश दिया था कि 30 सितंबर को शाम 6 बजे के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विजर्सन नहीं किया जा सकेगा। सरकार ने कहा था कि 1 अक्टूबर को मोहर्रम वाले दिन कोई विसर्जन नहीं किया जाएगा जबकि 2 अक्टूबर से लोग मूर्ति विसर्जन कर सकते है। सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने खुलकर विरोध किया था।


