Begin typing your search above and press return to search.
कोलकाता: फ्लॉवर मार्केट में लगी आग, रेल सेवाएं बाधित
कोलकाता के आर्मीनियाई घाट इलाके में गुरुवार को भयंकर आग लग गई, जिसके कारण पूर्वी रेलवे की सर्कुलर रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हो गईं।

कोलकाता। कोलकाता के आर्मीनियाई घाट इलाके में गुरुवार को भयंकर आग लग गई, जिसके कारण पूर्वी रेलवे की सर्कुलर रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हो गईं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "फ्लॉवर मार्केट के पास एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई और आस-पास की झुग्गी में फैल गई, जिसमें लगभग 15 अनधिकृत झुग्गियां जल कर राख हो गईं।"
Kolkata : Fire breaks out in a chemical godown near Armenian ghat. 20 Fire tenders on the spot. #WestBengal pic.twitter.com/s9MlD2qpPy
— ANI (@ANI) March 15, 2018
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा, "घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं मिली है। यह आग रासायनिक गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्री के कारण लगी थी।"
Next Story


