राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर कैग की रिपोर्ट संसद में पेश
विवादों में घिरे राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट आज संसद के दोनों सदनों में पेश की गयी

नयी दिल्ली। विवादों में घिरे राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट आज संसद के दोनों सदनों में पेश की गयी।
वित्त राज्यमंत्री पी. राधाकृष्णन ने राज्यसभा में इस रिपोर्ट को पेश किया। इसके बाद उन्होंने इसे लोकसभा में भी रखा।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा इस रिपोर्ट को सदन में पेश करने से पहले मीडिया में लीक करने का आरोप लगाने पर कहा कि राफेल से जुड़ी कैग की रिपोर्ट सदन पटल पर रखी जा चुकी है।
उन्होंने कहा “आप अपनी पार्टी के नेता हैं। आपको पता होना चाहिये। वित्त राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन ने यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी है।”
इससे पहले खगडे ने आरोप लगाया था कि राफेल पर कैग की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की जा चुकी है। मीडिया में यह रिपोर्ट लीक भी हो चुकी है। लेकिन, लोकसभा में यह रिपोर्ट अब तक नहीं रखी गयी है।


