मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव, अधिसूचना जारी
दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के प्रस्ताव पर राजनिवास की मुहर के बाद अब अधिसूचना जारी कर दी गई है

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के प्रस्ताव पर राजनिवास की मुहर के बाद अब अधिसूचना जारी कर दी गई है।
फेरबदल के बाद सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से राजस्व विभाग को लेकर उन्हें पर्यटन एवं भाषा, कला एवं संस्कृति महकमा दिया गया है। इस प्रकार शिक्षा, वित्त सहित उनके पास कुल नौ महकमें होंगे। दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राजस्व विभाग नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत को दे दिया है।
कैलाश गहलोत के पास अब भारी भरकम महकमों में परिवहन, राजस्व, विधि एवं सूचना तकनीकि होंगे। जबकि गोपाल राय के पास श्रम,विकास, रोजगार, सामान्य प्रशासन, बाढं एंव सिंचाई विभाग का कामकाज यथावत रखा गया है। सत्येंद्र जैन के पास भी स्वास्थ्य, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास,गृह का काम व इमरान हुसैन के खाद्य, पर्यावरण, चुनाव महकमें यथावत रखे गए हैं। राजेंद्र पाल गौतम को कॉऑपरेटिव विभाग नया दिया गया है जबकि पहले से उनके पास दिल्ली जल बोर्ड का जिम्मा, गुरूद्वारा चुनाव, समाज कल्याण, एससीएसटी विभाग का जिम्मा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखा है।


