कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद का हुआ स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का प्रशिक्षण शिविर में बुलंदशहर जाते हुए ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में जिला अध्यक्ष नामित भाटी की तरफ से स्वागत किया गया

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का प्रशिक्षण शिविर में बुलंदशहर जाते हुए ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में जिला अध्यक्ष नामित भाटी की तरफ से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गुर्जर वीरेंद्र डाढा प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश निषाद पार्टी का भी स्वागत किया। युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने डॉक्टर संजय निषाद में अपनी आस्था जताई।
इस मौके पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि नौ साल बेमिसाल मोदी सरकार, योगी सरकार अपने देश के विकास में मिशाल कायम की है। इस मौके पर गुर्जर विरेंद्र डाटा ने कहा कि निषाद पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल है । गरीब कमजोर वंचित समाज की लड़ाई लड़ रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हर रविवार प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, जिसमें डॉक्टर संजय निषाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि जिन का जोरदार स्वागत हुआ।
इस दौरान श्री चंद चैधरी, महिंद्र सरपंच, हरपाल भाटी, ज्ञान चंद भाटी, लोकेश भाटी, सुंदर नागर, पंचू बंसल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


