पुदुचेरी में विधानसभा भंग करने को मोदी कैबिनेट ने दी
पुदुचेरी में बहुमत गंवा देने के कारण कांग्रेस की नारायणसामी सरकार के गिरने के बाद राज्यपाल तमिलसाईं सौंदरराजन की ओर से विधानसभा भंग करने की सिफारिश को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी है

नई दिल्ली। पुदुचेरी में बहुमत गंवा देने के कारण कांग्रेस की नारायणसामी सरकार के गिरने के बाद राज्यपाल तमिलसाईं सौंदरराजन की ओर से विधानसभा भंग करने की सिफारिश को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद पुदुचेरी विधानसभा भंग होने पर राष्ट्रपति शासन लगेगा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बुधवार को बताया कि नारायणसामी सरकार के गिरने के बाद पुदुचेरी में किसी भी दल ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है। जिसके बाद उपराज्यपाल ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। जिसे बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी देकर मामले को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद पुदुचेरी में विधानसभा भंग होगी और आगे की कार्रवाई होगी।
बता दें कि पुदुचेरी में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के कुल छह विधायकों के इस्तीफा देने के कारण नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी को मंत्रिपरिषद समेत इस्तीफा देना पड़ा। छह इस्तीफों के कारण कांग्रेस की गठबंधन सरकार बहुमत के आंकड़े 14 से पीछे रह गई।


