कैब मालिक के हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कैब मालिक की हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, आरोपी ड्राइवर ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए कैब मालिक पर रॉड से हमला करके हत्या कर दी थी

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने कैब मालिक की हत्या के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, आरोपी ड्राइवर ने अपनी पत्नी से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए कैब मालिक पर रॉड से हमला करके हत्या कर दी थी।
ड्राइवर की पत्नी के समझाने के बावजूद उसने हत्या को अंजाम दिया। रविवार रात एटीएस गोल चक्कर के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। राजस्थान के भरतपुर निवासी कैब मालिक लोकेंद्र सिंह का 19 अप्रैल को नोएडा सेक्टर-108 में उन्हीं की कार में शव मिला था। लोकेंद्र के भाई ने उनके ड्राइवर अजय शर्मा पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा ने पूछताछ में बताया कि कैब मालिक लोकेंद्र की ड्राइवर की पत्नी पर बुरी नजर थी। वह कई बार उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर चुका था। 15 अप्रैल को वह रात 10 बजे कैब लेकर घर पहुंचा। कुछ देर बाद लोकेंद्र उसके घर आया और कार की चाभी मांगी। उसने अपनी पत्नी को चाभी देने के लिए भेज दिया।
इस दौरान लोकेंद्र ने उसकी पत्नी को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह वह उससे छूटकर कमरे में भाग आई और लोकेंद्र चाभी लेकर चला गया। काफी पूछने पर उसकी पत्नी ने छेड़छाड़ की बात बताई और इसके बाद ही उसने लोकेंद्र की हत्या की प्लानिंग करने लगा। पूर्व प्लान के तहत ड्राइवर ने 17 अप्रैल को लोकेंद्र को बात करने के लिए सूरजपुर कस्बा स्थित क्रॉउन प्लाजा के पास दोनों ने कार में शराब पी।
इससे पहले उसने अपनी मोबाइल बंद कर लिया, ताकि कोई फोन करके परेशान न कर सके और उसकी मोबाइल लोकेशन भी न मिले। जब लोकेंद्र नशे में धुत्त हो गया, तब उसने रॉड से सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। मौत के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने नोएडा चला गया। यहां सेक्टर-108 में उसने कार को खड़ी कर दिया और ऑटो से वहां से फरार हो गया। आरोपित ने बताया कि हत्या के बाद उसने अपनी पत्नी को गुड़गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया।
पत्नी को तब हत्या करने की बात पता चल गई थी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए वह 21 अप्रैल को हरिद्वार चला गया। यहां वह काम की तलाश में था। रात में बस व रेलवे स्टेशन पर ही सोता था। काम न मिलने पर वह वापस लौट आया और पुलिस ने दबोच लिया।


