सीएए का विरोध संविधान के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हों : नसीमुद्दीन
उप्र के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के नेता नसीमुद्दीन ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की निंदा करते हुए लोगों से संविधान के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की

बांदा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की निंदा करते हुए लोगों से संविधान के दायरे में रहकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील की।
रविवार को श्री सिद्दीकी ने यहां संवाददाओं से कहा कि तमाम जिलों में उग्र प्रदर्शन के दौरान संपत्तियों को नुकसान हुआ है। इस प्रदर्शन में सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की वे निंदा करते हैं, क्योंकि महात्मा गांधी ने देश को आजादी हिंसा से नहीं अहिंसा आंदोलन से दिलाई थी ।
उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि यह समाज को विभाजित करने वाला कानून है ,कांग्रेस पार्टी इस कानून का विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और देश में नागरिकों की आवाज दबाई जा रही है ।
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश में एक बड़े विभाजन की तस्वीर बनती जा रही है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार है।


