सीएए :मेंगलुरु में जारी कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील
कर्नाटक के मेंगलुरु शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) मुद्दे पर भड़की हिंसा के बाद स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही

मेंगलुरु । कर्नाटक के मेंगलुरु शहर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) मुद्दे पर भड़की हिंसा के बाद स्थिति तेजी से सामान्य होती जा रही है जिसे देखते हुए कर्फ्यू में रविवार सुबह छह बजे से 12 घंटे की ढील दी गयी।
शहर में ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहन सामान्य ढंग से चल रहे हैं। व्यावसायिक इलाकों में दुकानें एवं होटल खुले हुए थे। इसबीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एच डी कुमारस्वामी पूर्वाह्न में गुरुवार को भड़की हिंसा में मारे गये दोनों लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
शहर का प्रमुख सेंट्रल मार्केट खुल गया और पुराने बंदरगाह वाले इलाकों में मछली व्यवसाय भी फिर से शुरू हो चुका है। क्रिसमस के कारण बाजारों में खरीददारों की भीड़ थी तथा लोग रविवार को विशेष प्रार्थना के लिए चर्चाें में जमा हो रहे हैं।
इसके अलावा गुरुवार से स्थगित मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दी गयी है।
घरों, मकानों एवं इमारतों के बाहर गुरुवार की रात से ही कूड़ा-कचरा जमा है क्योंकि उस दिन से लागू कर्फ्यू के कारण सफाई कर्मी ड्यूटी पर नहीं आये। रविवार को सभी कचरे की सफाई होने की उम्मीद है।
सोमवार (23 दिसंबर) को सुबह छह बजे से कर्फ्यू पूरीताह हटा लिया जाएगा।
शहर में कर्फ्यू में ढील दिए जाने पर सड़कों और बाजारों में लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहर में हिंसक विरोध के बाद प्रशासन ने 19 से 22
दिसंबर तक कर्फ्यू लगा दिया था।
गुरुवार को सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जल्द ही हिंसक हो गया। इस दौरान हिंसा और पथराव को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने जिला प्रशासन से शनिवार को तीन बजे से छह घंटे की कर्फ्यू में ढील देने को कहा था। सोमवार से कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिये जाने के बावजूद निषेधाज्ञा स्थिति के पूरी तरह से सामान्य हाेने तक जारी रहेगी। मंगलुरु में हिंसा के बाद स्थगित की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शनिवार रात करीब 10 बजे से शुरू हो गई हैं। इंटरनेट सेवाओं को एयरटेल एवं रिलायंस जियो उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया गया है जबकि बीएसएनएल और वोडाफोन नेटवर्क ने अभी तक इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू नहीं किया है।
जिला बस मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलराज अल्वा ने कहा कि कर्फ्यू में छूट के बाद रविवार (22 दिसंबर) को हमेशा की तरह सिटी बस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
इस बीच शनिवार को एक 30 वर्षीय व्यक्ति की दो बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना का हालांकि सीएए विरोध प्रदर्शनों या हिंसा से कोई संबंध नहीं था। पीड़ित की पहचान अंबिका रोड निवासी नितिन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदर्शनकारी कई जगह काफी उग्र हो गये और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और गोलीबारी भी करनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने थाने पर हमला किया और पुलिसकर्मियों की हत्या का प्रयास किया। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। हमले में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आयी हैं। हिंसा में घायल दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस के लाठी चार्ज में पूर्व महापौर अशरफ और एक पत्रकार भी घायल हुए हैं। हिंसा के मद्देनजर दक्षिण कन्नड़ जिले के सभी स्कूलों को शुक्रवार से ही बंद रखा गया है।


