Top
Begin typing your search above and press return to search.

महाराष्ट्र से आई सीए ने मंगेतर के साथ मिलकर की लूट 

पेशे से सीए ने कभी किसी महिला के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया है

महाराष्ट्र से आई सीए ने मंगेतर के साथ मिलकर की लूट 
X

रायपुर। पेशे से सीए ने कभी किसी महिला के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। रायपुर के एक फ्लैट में हुए करीब 1 लाख रुपए की लूट के मामले में रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी की रहने वाली एक सीए को गिरफ्तार किया है जिसने अपने होने वाले पति के साथ मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया श्रीमती धरम शीला ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सलासार ग्रीन्स फ्लैट एफ 605 में अपने परिवार के साथ रहती है तथा गृहणी है और वहीं से लूट हुई है 2 जुलाई दोपहर करीबन 04.40 बजे प्रार्थिया अपने पुत्र तनिष्क उम्र 16 वर्ष के साथ अपने घर पर थी एवं प्रार्थिया के पति संजीव कुमार ड्यूटी पर गये थे । उसी समय प्रार्थिया के घर का बेल बजने से वह दरवाजा खोली तो दरवाजा के सामने एक लडक़ा काले कोट काला हेलमेट पहना था और उसके साथ एक महिला थी जो संतरे कलर की छिटदार कुर्ता हरे रंग का सलवार एवं ब्लू कलर की चुन्नी एवं काले रंग का हेलमेट पहनी थी ।

ऐसे तैयार किया लूट का पूरा प्लान

आरोपियों ने वैक्सीन के डोज लगवाने के संबंध मे पूछताछ की, जिस पर प्रार्थिया ने बताया कि हम लोग वैक्सीन लगवा चुके है,इसके बाद उसने उसके पति के बारे में पूछा, थोड़ी देर बातचीत करने के बाद उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा तब प्रार्थिया पानी लेकर और उनसे आई इसके बाद दोनो आरोपियों ने प्रार्थिया को धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया, इसी दौरान प्रार्थिया का लडक़ा तनिष्क बीच बचाव करने आया तो महिला अपने पास रखें चाकू को प्रार्थिया के लडक़े के गर्दन में टिका दिया और प्रार्थिया को बोली हल्ला करोगे तो तुम्हारे लडके को मार देगे और आरोपी पुरूष द्वारा अपने पास रखें कुछ स्प्रे को निकालकर प्रार्थिया के मुंह में छिडक़ा और मुंह को रूमाल से दबा दिया जिससे प्रार्थिया डर में बेहोश होने का बहाना बनाकर गिर गई और प्रार्थिया के लडके को बाथरूम में बंद कर दिये

हाथ पैर बांध दिए टिकाया चाकू

आरोपियों ने प्रार्थिया के हाथ पैर को अपने पास रखें नायलोन की रस्सी से बांध कर घसीटते हुए कमरे में ले गये उससे पहले लडकी अन्दर के रूम में जाकर अलमारी खोलकर सामान निकालने लगी और साथ में आये पुरूष के साथ प्रार्थिया झुमा झटकी होने लगी, इस दौरान आरोपी के पहने हैलमेट को निकाल कर प्रार्थिया उसके मुंह में मुक्का मारी जिससे उसके पहने हुये चश्मे का दोनों ग्लास निकलकर गिर गया,दोनो अलमारी और रूम से सामान लूट करने लगे तब प्रार्थिया चिल्लाई तो दोनों घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर वे दोनो भाग गए, थोड़ी देर बाद आवाज सुनकर कालोनी के लोग आकर दरवाजा खोले और प्रार्थिया के लडके को बाथरूम से निकाले और प्रार्थिया के हाथ एवं पैर में बंधे रस्सी को खोले, प्रार्थिया अपने अलमारी को चेक की तो उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात 1 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग आई पेड लूट कर भाग गये,पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाशी, टीम के सदस्यों द्वारा घटना व आरोपियों के संबंध में प्रार्थिया एवं उसके पुत्र से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही पड़ोसियों व अपार्टमेंट के गार्ड से भी अज्ञात आरोपियों व उनके हुलियों तथा उनके द्वारा उपयोग किये दोपहिया वाहन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की ।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन प्रारंभ किया घटना स्थल से लेकर आरोपियों द्वारा भागने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया था उन मार्गों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का टीम के सदस्यों द्वारा लगातार अवलोकन करते हुये सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही ् कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया । फुटेजों के अवलोकन पर यह भी पाया गया कि लूट की घटना में अज्ञात आरोपियों द्वारा जिस दोपहिया एक्टिवा वाहन का उपयोग किया गया उस वाहन में आरोपियों द्वारा कागज में फर्जी नंबर लिखकर वाहन के नंबर प्लेट में चिपकाया गया था एवं एक्टिवा वाहन के सामने कागज में कोविड रिलिफ डा शर्मा लिखकर चिपकाये थे घटना कारित करने के बाद आरोपियों द्वारा डी डी नगर क्षेत्र में ही एक स्थान पर अपने कपड़े बदले एवं वाहन के नंबर प्लेट में चिपकाये फर्जी नंबर को उखाड़ कर फेंक दिये थे ।

कागज में लिखें उस फर्जी नंबर को टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान से बरामद किया गया टीम के सदस्यों द्वारा फुटेजों का अवलोकन करते अंतत: एक्टिवा वाहन को चिन्हांकित करने में सफलता मिलीं तथा एक्टिवा वाहन के स्वामी को पकडक़र घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह किराये पर लोगों को दोपहिया वाहन देता है, जिस पर उक्त वाहन को कौन किराये पर लेकर गया था के संबंध में जानकारी ली गई जिस पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई एवं अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली,आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया विश्लेषण के दौरान एक आरोपी की उपस्थिति महाराष्ट्र के रत्नागिरी में होना पाया गया जिस पर प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा के नेतृत्व में 04 सदस्यीय टीम महिला कर्म सहित को रत्नागिरी रवाना हुई।

टीम के सदस्यों द्वारा रत्नागिरी पहुंचकर महिला आरोपी को लोकेट किया गया एवं महिला आरोपी आयशा अघाड़ी को गिरफ्तार किया गया कड़ाई से पूछताछ में महिला आरोपी आयशा द्वारा अपने मंगेतर इरशाद के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। महिला आरोपी आयशा ने बताया कि वह मूलत: रत्नागिरी महाराष्ट्र की रहने वाली है तथा वह सीए है एवं उसकी सगाई इरशाद के साथ हो गई है आयशा एवं इरशाद ऑन लाईन शेयर बाजार टेड्रिंग में इनवेस्ट करते है,शेयर मार्केट के लेन.देन का था विवाद इसी दौरान आयशा का संपर्क प्रार्थिया के पति संजीव कुमार के साथ हुई थी तथा दोनों का ऑन लाईन शेयर बाजार टेड्रिंग में लेन. देन होता रहता था तथा आयशा संजीव कुमार के निवास स्थान का भी पता जानती थी ,कुछ रकम की लेन.देन के विवाद के बाद जब प्रार्थिया के पति ने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया, योजना के अनुसार दोनों आरोपी 1 जुलाई को रायपुर आये एवं पंडरी स्थित एक लॉज में कमरा लेकर रूके तथा थाना तेलीबांधा क्षेत्र से किराये में एक एक्टिवा वाहन लिये और 1 जुलाई को ही आरोपियों ने संजीव कुमार के निवासी सलासार ग्रीन सिटी में जाकर रेकी किये एवं संजीव कुमार के घर को चिन्हांकित कर लिया, 2 जुलाई को योजना के अनुसार लूट की घटना को अंजाम दिये एवं फरार हो गये महिला आरोपी आयशा को ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाई गई है घटना में संलिप्त आरोपी इरशाद को भी पकड़ा गया , आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट के सोने चांदी के जेवरात,मोबाइल फोन,आई पेड जुमला कीमती करीबन 1,00,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं हेलमेट को जप्त किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it