प्रत्याशी के स्वागत में फायरिंग करने पर जारी हुआ नोटिस
राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रमेश खींची के स्वागत के दौरान एक युवक ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग करने के मामले में उम्मीदवार को नोटिस जारी किया गया हैं।

अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रमेश खींची के स्वागत के दौरान एक युवक ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग करने के मामले में उम्मीदवार को नोटिस जारी किया गया हैं।
विधानसभा क्षेत्र कठूमर के रिटर्निंग अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत विधानसभा क्षेत्र कठूमर के भाजपा प्रत्याशी के स्वागत के दौरान हर्ष फायरिंग प्रथमदृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस पर श्री खींची को दो दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की है। उधर श्री खींची कहा कहना है कि वह स्वागत सम्मान में जयकारों एवं माला साफा पहननें में व्यस्त थे। उन्हें जानकारी नहीं कि यहां कोई हर्ष फायरिंग हुई है या किसने हर्ष फायरिंग की। उन्होंने कहा कि चुनावों में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे विरोधी बौखला गए है और माहौल बिगाड़ने के लिए यह साज़िश की गई है।


