नुक्कड़ नाटक कर करेंगे छात्रों का भविष्य बचाओ अभियान का आगाज
प्रदेशभर में शिक्षाकर्मी अपने मांगों को लेकर धरना स्थलों में जाकर बैठे हुए है जिसका खामियाजा भोले भाले छात्र छात्रों को भुगतना पड़ रहा है

राजनांदगांव। प्रदेशभर में शिक्षाकर्मी अपने मांगों को लेकर धरना स्थलों में जाकर बैठे हुए है जिसका खामियाजा भोले भाले छात्र छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
कई विद्यालयों में अघोषित छुट्टी का माहौल निर्मित हो गया है, ऐसे दौर में जिले के सेवाभावी संस्था छात्र युवा मंच परिवार युवाओ में राष्ट्रीयता, नैतिकता का अलख जगाते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए स्कूली छात्रों के भविष्य के लिए बच्चों को पढा रहे है साथ ही बच्चों के वर्तमान व भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रो का भविष्य बचाओ अभियान का आगाज कल दिन रविवार को मानव मन्दिर चौक से नुक्कड़ नाटक कर आगाज करेंगे।
इस नाटक का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को यह प्रदर्शित कराना है कि हड़तालकर्मियो के हड़ताल से उनके बच्चो का भविष्य तो सुधर जाएगा पर वर्तमान में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है ।
स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था को सुचारू रूप से गति करने के प्रयास में छात्र युवा मंच परिवार हड़ताल के पहले दिन से ही शहर के स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे है,और वर्तमान दिन में राजनांदगांव शहर के साथ, ठेलकाडीह, सेमहारा दैहान, तुमड़ीलेवा, ईरा, खैरागढ़, डोंगरगांव क्षेत्र के साथ मानपुर औंधी जैसे धुर नक्सली क्षेत्रो में सोनम सिसोदिया, देवानंद कौशिक के नेतृव में युवाओ की टोली नियमित रूप से कक्षाओ में अपनी सेवाएं दे रहे है।
प्रत्येक कक्षाओ में छात्रो से कराएंगे शिक्षाकर्मियों के सम्मान में कराएंगे 'त्वमेव माता, च पिता त्वमेव प्रार्थना। जिन विद्यालयो में छात्र युवा मंच परिवार अपनी सेवाएं देगी उन कक्षाओं के छात्रों से शिक्षाकर्मियों के सम्मान में प्रार्थना कर उनका सम्मान करेंगे।


