Begin typing your search above and press return to search.
ऊर्जा मंत्री का बेटा होने का रौब झाड़कर अफसरों से काम करवाए, क्राइम ब्रांच ने धरा
ग्वालियर में खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बताकर अधिकारियों को धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है ये युवक बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर ट्रांसफार्मर रखवाता था

ग्वालियर: एक युवक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बनकर बिजली अफसरों को फोन कर रहा था। यह युवक खुद को मंत्री का बेटा होने का रौब बताकर अफसरों से काम करवा रहा था कुछ अफसरों को युवक के बात करने के लहज़े पर शक हुआ तो उन्होंने ऊर्जा मंत्री से बात की। ऊर्जा मंत्री के बेटे रिपुदमन ने क्राइम ब्रांच थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। साइबर सेल की मदद से युवक को ट्रेस किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा बताकर अधिकारियों को धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. ये युवक बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन लगाकर ट्रांसफार्मर रखवाता था। अधिकारियों ने भी इस युवक की बातों में आकर कई जगह ट्रांसफार्मर रखवाए। ग्वालियर के एक बिजली अफसर के पास बीते दिन एक फोन आया फोन करने वाले ने खुद को ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का बेटा रिपुदमन बताया। और कहा कि घाटीगांव के जखा गांव में ट्रांसफार्मर तत्काल लगवा दीजिए।
ऊर्जा मंत्री के बेटे का नाम सुनते ही बिजली अफसरों ने आनन फानन में गांव में ट्रांसफार्मर रखवा दिया। बाद में ये युवक अफसरों को धमकीभरे लहज़े में फोन कर बिजली कर्मचारियों की ट्रांसफर की मांग करने लगा। जब युवक का फोन बिजली अफसरों के पास आता था तो उन अफसरों के मोबाइल पर इसका नंबर ट्रूकॉलर पर रिपुदमन सिंह तोमर बताता था। वहीं इसके नंबर की डीपी में भी रिपुदमन सिंह तोमर की फोटो भी लगी थी।लिहाज़ा अफ़सर इस युवक के प्रभाव में आकर पर काम भी कर देते थे। ग्वालियर के एक बड़े बिजली अफसर के पास जब युवक का फोन पहुंचा तो अफसर को बात करने वाले युवक के लहजे पर शक हुआ। दरअसल यह बिजली अफसर मंत्री का करीबी था और उनके बेटे के बातचीत के लहजे और स्वभाव को भी जानता था। यही वजह है कि जब बिजली अफसर ने ऊर्जा मंत्री तोमर को पूरे मामले की जानकारी दी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर को जब यह पूरा मामला पता चला तो उन्होंने ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई। रिपुदमन ने बुधवार रात क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कोई युवक अपनी पहचान छुपा कर उनके नाम का उपयोग कर बिजली अधिकारियों को फोन पर धमकाकर काम करवा रहा है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और फिर आनन-फानन में साइबर सेल की मदद से युवक को ट्रेस किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम ब्रांच अब गिरफ्त में आए युवक से पूछताछ कर रही है कि उसने किन-किन को फोन किया था और क्या काम करवाए थे।
Next Story


