मनमोहन को प्रधानमंत्री और खड़गे को अध्यक्ष बनाकर गांधी परिवार ने देश और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया छल : भाजपा
भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया है कि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री और मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाकर गांधी परिवार ने देश ही नहीं बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भी छल किया है

नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया है कि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री और मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाकर गांधी परिवार ने देश ही नहीं बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भी छल किया है।
सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर गांधी परिवार पर हमला करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सलमान खुर्शीद के बयान से यह साफ हो गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे सिर्फ एक मुखौटा है, मुख नहीं हैं। इससे यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस के एक चेहरे के उपर दूसरा चेहरा लगाया गया है और कांग्रेस मास्क लगा कर लोगों को धोखा देने का प्रयास कर रही है।
त्रिवेदी ने आगे कहा कि इससे यह भी साफ हो गया कि चाहे डॉ मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाना हो या मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनाना हो, गांधी परिवार प्रधानमंत्री और अध्यक्ष बना कर देश को ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओं के साथ भी छल करती है।
इसके साथ ही भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने और भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बड़ी दुखद बात कही और बयान दिया कि जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में गलत दवा पीने से कुछ बच्चों की मृत्यु हुई है, जो वहां की सरकारों ने भी कही है। इस मामले में जयराम रमेश ने यह भी कहा कि उन बच्चों की मौत 'मेड इन इंडिया' दवाइयों की वजह से हुई। कांग्रेस पार्टी भारत को बदनाम करने के लिए इस निचले स्तर की सीमा तक जाने के लिए तैयार है जबकि सच्चाई यह है कि बिना कंसल्टेशन के गलत दवाइयां लेने के कारण उन बच्चों की मृत्यु हुई।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं कांग्रेस से यह भी पूछना चाहता हूं कि कोविड-19 के बाद के दौर में जब फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में भारत ने बहुत बड़ी छलांग लगाई है और भारत आज दुनिया के टॉप 10 देशों में है जबकि दूसरी ओर, चीन की फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में भारी गिरावट आई है और उनके निर्यात में 64 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज हुई है। तब, ऐसी बात करना क्या भारत का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री पर हमला नहीं है ?
त्रिवेदी ने पूछा कि इस परिस्थिति में इस तरह के बयान देकर भारत को बदनाम करके, भारत के आर्थिक मुद्दों पर चोट करके, कांग्रेस पार्टी किसके हितों का संरक्षण करने का प्रयास कर रही है? यह भी एक बड़ा सवाल है।


