18 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को
अठारह राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ 21 अक्टूबर को परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जायेंगे।

नई दिल्ली । अठारह राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ 21 अक्टूबर को परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जायेंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के समय यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि 64 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर होगा तथा 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 23 सितंबर को जारी होगी तथा इन सीटों पर नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है और तीन अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
इन सीटों में कर्नाटक की 15, उत्तर प्रदेश की 11, बिहार और केरल की 5, पंजाब, गुजरात और असम की 4, सिक्किम की 3, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु की दो..दो और छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा तथा तेलंगाना की एक .एक 1 सीट शामिल है। इसके अलावा केंद्र शासित पुड्डुचेरी की एक सीट पर भी उपचुनाव हाेगा।


