मालिकाना हक को लेकर खरीदारों ने बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
खरीदारों ने जिस जमीन पर आशियाने व व्यवसायिक दुकानों का सपना देखा था।

नोएडा। खरीदारों ने जिस जमीन पर आशियाने व व्यवसायिक दुकानों का सपना देखा था। उसका मालिकाना हक बदले जाने के खिलाफ शनिवार को सेक्टर-143 में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान खरीदारों ने भसीन समूह के सदस्यों से मांग की कि वह उन सभी कागजों को उनके समक्ष प्रस्तुत करे जिनके हिसाब जमीन का मालिकाना हक बदला गया है।
इस पर वहां मौजूद भसीन समूह के सदस्यों ने आश्वस्त किया एक सप्ताह में वह सभी कागज उनके समक्ष प्रस्तुत कर देंगे। यहा मौजूद खरीदार राजीव ने बताया कि 2008 में यह जमीन नोएडा प्राधिकरण द्वारा 25 एकड़ जमीन भसीन समूह की एक कंपनी को एलाट की गई थी। जिस पर व्यवसायिक व आवासीय दोनों ही गतिविधि होनी थी। लेकिन 2012 में बीबीए में जमीन को किसी आर कंपनी के नाम ट्रांसफर कर दिया गया।
यही नहीं रेरा में इसी जमीन को किसी तीसरी कंपनी के नाम से रजिस्टर किया गया। पूछे जाने पर बताया कि यह जमीन तीसरी कंपनी को ट्रांसफर कर दी गई है। प्राधिकरण अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली गई तो बताया गया कि यह जमीन लीज पर दी गई थी। इसको किसी अन्य कंपनी को ट्रांसफर करने का हक नहीं था। इसके चलते खरीदार यहा प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में मांग की सभी कागज दिखाए कि जमीन को कैसे किसी दूसरी कंपनी को ट्रांसफर की गई।


