ऑफिस के बाहर खरीदारों ने किया प्रदर्शन
जिनको घर नहीं मिला वह घर के लिए और जिनको मिल गया वह सुविधाओं के अभाव में अपना गुजर बसर करने को मजबूर है

नोएडा। जिनको घर नहीं मिला वह घर के लिए और जिनको मिल गया वह सुविधाओं के अभाव में अपना गुजर बसर करने को मजबूर है। शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ सेक्टर-58 स्थित सुपरटेक इकोविलेज टू में रहने वाले बायर्स के गुस्से का बांध टूट गया।
वह सड़क पर उतर गए। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ शांती पूर्ण प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी भी दी यदि जल्द ही मांगो को पूरा नहीं किया गया तो प्रदर्शन उग्र रूप भी ले सकता है।
खरीदारों ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि फ्लैटों की बुकिंग के दौरान बिल्डर ने लुभावने ऑफर दिए थे। पहले पजेशन मिलने में देरी हुई। पजेशन मिलने के बाद बिल्डर ने आश्वस्त किया था कि उनको सभी सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। लिहाज दर्जनों बायर्स सुपरटेक हेड आफिस के बाहर जमा हुए।
उन्होंने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। बायर संदीप शर्मा ने बताया कि सुविधाओं के अभाव के विरोध में लगातार मैनेजमेंट से अपील के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा मैनेटेनेंस चार्ज ज्यादा वसूला जा रहा है। उसे तुरंत प्रभाव से कम किया जाए। बुनियादी सुविधाओं की कमी है।
सोसाइटी में पार्क नहीं, न ही कोई ग्रीन एरिया है। यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से यहा सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। यही नहीं किसी बायर को दिक्कत हो जाए तो वह इंटरकॉम पर सूचित नहीं कर सकता। यही नहीं पार्किंग स्पेस तक नहीं है। बिना निरिक्षण कराए लिफ्ट का प्रयोग किया जा रहा है। सोसाइटी में सिक्यूरटी तक नहीं है।
इन सभी मांगो को लेकर कई बार बिल्डर से मिले। लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। ऐसे में यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो उग्र आंदोलन किया जा सकता है। प्रदर्शन के दौरान संजीव सक्सेना, जीतेंद्र, मनोज झा के अलावा महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए।


