कोतवाली सेक्टर-49 में खरीदारों ने किया प्रदर्शन
शहर में मौजूद सोसायटियों में आए दिन लोग बिल्डर की लापरवाही का शिकार हो रहे हैं

नोएडा। शहर में मौजूद सोसायटियों में आए दिन लोग बिल्डर की लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। फिर बात चाहे सोसायटी की खराब लिफ्ट की हो या छत के प्लास्टर गिरने की।
यहां रहने वाले लोग लगातर बिल्डरों पर सोसायटी में निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। फिर भी इन बिल्डरों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही।
शुक्रवार को सेक्टर-117 स्थित यूनीहोम्स सोसायटी में लिफ्ट बंद होने से सही समय अस्पताल नहीं पहुंचने पर 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद मृत के परीजनों ने कोतवाली-49 में बिल्डर के खिलाफ तहरीर भी दी है। हालांकि अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं इसके बाद से अब लगातर प्राधिकरण की जांच पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं कि इस सोसायटी को कंपलीशन देने से पहले प्राधिकरण द्वारा जांच सही से की गई या नहीं।
वहीं सोसायटी के लोगों की मानें तो वह पहले भी कई बार बिल्डर द्वारा सोसायटी का सही मेंटिनेंस नहीं करने की शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार शहर की सोसायटियों में लिफ्ट गिरने व खराब हो जाने के मामले सामने आते रहे हैं। साथ ही कई सोसायटियों में प्लास्टर गिरने से भी लोग हादसों का शिकार होने से बच चुके हैं। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा बिल्डरों पर सख्ती नहीं दिखाई गई। जबकि जून 2017 में खरीदार और प्राधिकरण के बैठक में खरीदार अधिकारियों से बिल्डरों की शिकायत कर चुके हैं कि वह फ्लैट के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल कर रहे हैं।


