Top
Begin typing your search above and press return to search.

मिट्टीतेल से भरे टैंकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ग्रामीण थाना क्षेत्रों से मिट्टीतेल टेंकरों की चोरी करने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया

मिट्टीतेल से भरे टैंकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
X

लाखों रूपए के केरोसिन कर किया था वारान्यारा, खरीदार सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। ग्रामीण थाना क्षेत्रों से मिट्टीतेल टेंकरों की चोरी करने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 45 नग खाली ड्रम, 2 मिट्टीतेल निकालने वाला पम्प एक ओला कैब कार के अलावा 3 लाख नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए आधा दर्जन आरोपियों में एक खरीदार भी शामिल है। मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्राइम ब्रांच सीएसपी प्रवीण चन्दू राय ने पत्रकारों को बताया कि जिले के थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मिट्टीतेल से भरे टैंकरों के चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आईजी दीपांशु काबरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने तीन दिन पूर्व सभी राजपत्रिक अधिकारी थानेदार एवं क्राइम ब्रांच की टीम की बैठक लेकर मिट्टीतेल से भरे टैंकरों की चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिये थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए क्राइम ब्रांच के अलावा बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी, कोटा के थानेदार एवं अधिकारी आरोपियों का पता लगाने में जुटे हुए थे। क्राइम ब्रांच और सायबर सेल की टीम भी आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी।

पुलिस की टीम जिस जगहों पर आरोपी खाली टैंकर छोड़कर फरार होते थे वहां से टीम ने अपना जाल बिछाकर कुछ संदेहियों को पकड़कर पूछताछ करती रही एएसपी श्रीमती अर्चना झा और सीएसपी श्री राय ने बताया कि बिल्हा क्षेत्र से 30 अप्रैल चोरी गये मशरूका टेंकर क्र. सीजी-10-ए 1727 जिसमें 12000 लिटर मिट्टी तेल भरा हुआ, मिट्टी तेल जिसकी कीमत 2 लाख 88 हजार रूपये एवं टेंकर को लावारिस हालत में जब्त किया गया। थाना तखतपुर के दरमियानी रात अप.क्र. 176/18 धारा 379 भादवि दिनांक 24.05.2018 चोरी गये मशयका टेंकर क्र.सीजी 10-ए 5552 जिसमें 7000 लीटर मिट्टी तेल भरा हुआ, जुमला कीमत 3 लाख 50 हजार रूपये एवं टेंकर को लावारिस हालत में जब्त किया गया। थाना मस्तुरी में चोरी गये मशरूका टेंकर क्र.सीजी 10-जेड, बी 1606 जिसमें 12000 लीटर मिट्टी तेल भरा हुआ, कीमत 5 लाख रूपये एवं टेंकर को लावारिस हालत में जब्त किया गया।

ऐसे करते थे वारदात
सातों यादव टेंकर चालकों के साथ खलासी बनकर मिट्टीतेल से भरे टेंकरों के साथ तिफरा डिपो से गंतव्य स्थलों तक जाता था जहां टेंकर खड़ी होने पर वहां अपने अन्य साथियों राहुल एवं मोनू को टेंकर के खड़े होने का स्थान उसमें भरे हुए मिट्टी तेल की जानकारी एवं चाबी रखने का स्थान बताता था तब पश्चात राहुल एवं मोनू ओला कैब ड्राइवर के साथ गाड़ी में सवार हो कर जाते थे तत्पश्यात सातों द्वारा बताये गये स्थान से मोनू उर्फ सत्येन्द्र टेंकर की चाबी चुपके से निकाल कर टेंकर भरे हुए मिट्टी तेल सहित चलाकर नांदघाट स्थित संजय साव के बिहारी ढाबा के आसपास खड़ा कर देता था एवं जिसे ढाबा संचालक संजय तेल को टेंकर से निकाल कर बेंच देता था एवं खाली टेंकर को लावारिस हालत में उनके बरामदगी स्थानों तक छोड़वाता था। बिक्री से प्राप्त रकम को यह सभी लोग आपस में बंटवारा कर लेते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख कुशल मार्गदर्शन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक द्वय ग्रामीण एवं शहर, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में उक्त टेंकर चोरी के सनसनी खेज वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह को पकड़ कर घटना का पर्दाफाश करने में क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल के उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी सउनि, हेमंत आदित्त, थाना चकरभाठा के सउनि, एच आर वर्मा एवं क्राईम ब्रांच के प्र.आर. धनेश साहू, अशोक चौरसिया, अनिल साहू, आरक्षक संतोष यादव, बलवीर सिंग, विकास यादव, विरेन्द्र साहू नवीन एक्का, दीपक यादव, राहुल जगत, कमल साहू, शकुन्तला साहू, लक्ष्मी कश्यप, अविनाशा पाण्डेय की भूमिका उल्लेखनीय रही है जिन्हें महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने घोषणा की गई है।

ये हैं आरोपी
राहुल सिंह पिता प्रकाश निवासी अयोध्या नगर बिलासपुर, (प्रोपर्टी डिलिंग एवं ठेकेदारी का व्यवसाय यह पूर्व में 420 के मामले में 06 माह जेल में निरूद्ध रहा), दीपक यादव पिता राम यादव निवासी रायपुर रोड तिफरा वर्तमान में ओला केप ड्राईवर। सातों यादव पिता नरसिंग यादव निवासी श्रीराम पार्क कालोनी महाराणा प्रताप नगर 8 वर्ष से टेंकर ड्राईवर, मोनू उर्फ सत्येन्द्र पिता सुरेन्द्र वस्त्रकार निवासी अमेरी, दीपूपारा सकरी। परमेश्वरी साहू पिता रोहन लाल साहू उम्र 29 वर्ष सा.घुरू तक्षशीला स्कूल के पास थाना सकरी ओल ड्राइवर।

खरीदार
संजय साव पिता स्व.विष्णु साव उम्र 38 वर्ष सा. चिचोली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा। धंधा संजय बिहारी ढाबा रायपुर रोड नांदघाट का संचालक।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it