नकल कराने की साजिश रचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डी और सी श्रेणी की परीक्षा में नकल कराने की साजिश रचने वाले गिरोह का भंडाफोड कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

इलाहाबाद। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की डी और सी श्रेणी की परीक्षा में नकल कराने की साजिश रचने वाले गिरोह का भंडाफोड कर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) एसटीएफ प्रवीण सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि कल उच्च न्यायालय की डी और सी श्रेणी की परीक्षा में नकल कराने के लिए माफिया सक्रिय हैं।
वे छात्रों को बुलाकर डिवाइस की जानकारी देने वाले हैं। सटीक सूचना पर टीम ने कल देर शाम कर्नलगंज क्षेत्र में दबिश देकर परीक्षा केन्द्र में ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से नकल कराने वाले मेजा निवासी मनीष मिश्र, भदोही निवासी सुनील उपाध्याय एवं कृष्णकांत दुबे और मिर्जापुर के राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
चौहान ने बताया कि आरोपियों के पास से दो लाख 38 हजार रुपये नकद और 54 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 45 ब्लू टूथ, 30 डिवाइस स्टीकर, 18 चेक, प्रतियोगी छात्रों का अंक पत्र बरामद किये।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि एक परीक्षार्थी से दो से चार लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का सौदा किया गया था।सभी परीक्षार्थी से एडवांस के रूप में 50 हजार से एक लाख रुपये तक लिए थे और शेष राशि नौकरी मिलने के बाद मिलना तय हुआ था।एसटीएफ गिरोह के अमित मिश्र और गणेश मौर्या की तलाश कर रही है।


