बाउंसरों की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों ने किया थाने का घेराव
नॉलेज पार्क थाने में टिंबर व्यापारियों ने पुलिस द्वारा बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर थाने का घेराव किया

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाने में टिंबर व्यापारियों ने पुलिस द्वारा बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर थाने का घेराव किया। व्यापारियों ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया कि वो बिल्डर आरोपी बिल्डर के बाउंसरों से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
जबकि बाउंसरों ने उन पर जानलेवा हमला किया था और अभी तक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश भी देने नहीं पहुंची। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भड़के कारोबारी एसएसपी ऑफिस भी पहुंचे और उन्होंने मामले से एसपी देहात सुनिति को भी अवगत कराया।
नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के पास सेक्टर-150 स्थित एक निर्माणाधीन साइट पर बिल्डर के बाउंसरों ने टिंबर व्यापारियों के साथ मारपीट की थी। बाउंसरों की पिटाई के बाद नोएडा निवासी सुबोध त्यागी समेत 4 लोग घायल हो गए थे। सुबोध त्यागी ने बिल्डर के बाउंसरों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नॉलेज पार्क थाने में मामला दर्ज कराया था।
सुबोध त्यागी ने बताया कि रूद्र बिल्डर पिछले तीन साल से सैटरिंग का सामान अपने कब्जे में ले रखा है और उसका किराया भी नहीं दे रहा है। बुधवार को सुबोध के साथ करीब 50 टिंबर कारोबारी नॉलेज पार्क थानें में पहुंचे। व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व अपने रुपए दिलवाने की मांग की। सुबोध त्यागी का आरोप है कि थाने के प्रभारी हंसराज भदौरिया ने उन पर बिल्डर से समझौता करने का दबाव बनाया।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया व्यापारियों का आरोप गलत है व उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही।


