Top
Begin typing your search above and press return to search.

व्यवसायी के घर सशस्त्र डकैती का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों से वारदात मे प्रयुक्त रिवाल्वर, चाकू और 21 हजार नगदी बरामद किया गया है

व्यवसायी के घर सशस्त्र डकैती का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
X

जांजगीर, 2 अप्रैल (देशबन्धु)। गत 30 मार्च की दरमियानी रात सक्ती क्षेत्र के पोरथा गांव के किराना व्यवसायी के यहां हुई सशस्त्र डकैती के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हासिल करते हुये घटना में शामिल सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात मे प्रयुक्त रिवाल्वर, चाकू और 21 हजार नगदी बरामद किया गया है। पुलिस टीम को 48 घंटे के भीतर मिली। इस सफलता पर आईजी बिलासपुर रेंज ने 10 हजार रू के इनाम की घोषणा की है।
दरअसल सक्ती थाने से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित पोरथा गांव में एनएच 49 पर गल्ला किराना व्यवसायी संजय अग्रवाल का दुकान और मकान स्थित है जहाँ नकाबपोश लुटेरों ने 30 मार्च की दरमियानी रात घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर प्रवेशकिया और अंदर सो रहे परिवार वालों पर बंदूक और चाकू अड़ाकर पैसो की मांग करने लगे भयभीत परिवार ने लुटेरों को घर में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए सौंप दिए, इसके बाद भी लुटेरों के द्वारा और भी पैसों की मांग की जिसके बाद व्यापारी संजय अग्रवाल और उसके परिजनों ने विरोध किया। जिस पर संघर्ष की स्थिति निर्मित हुई और डकैत भाग निकले थे। घटना के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस ने बारिकी से अपराध और अपराधियों की कुडली तैयार कर 48 घ्ंाटे के अंदर पूरे मामले का खुलाशा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीतू कमल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि आरोपियों ने अभी-अभी नया गैंग बनाया था जो शुरूवाती कुछ असफल प्रयास के बाद इस घटना को अंजाम दिये थे। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ,अनुभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती अमित पटेल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी एवं क्राइम ब्रांच की टीम सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पांडे प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक दामोदर जायसवाल, राजेश, दुर्गेश खूटे, राघवेंद्र घृतलहरे, रोहित कहरा, गौरी शंकर राय,विवेक कुमार एवं सक्ती थाना स्टाफ शामिल है।
पूर्व में रेकी कर भाग निकले थे आरोपी
पत्रकारों से चर्चा के दौरान एसपी ने बताया कि गैंग के कुछ सदस्य सप्ताह भर पूर्व व्यवसायी के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाये थे, जिस पर व्यवसायी बाहर निकला और आरोपी भाग निकले थे। जो संभवत: आसपास की रेकी करने आये थे।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पकड़े गए आरोपी से विस्तृत पूछताछ पर घटना 30 मार्च की दरमियानी रात 2 से 3 बजे सूरज भारती निवासी छोटे कोटगांव थाना मालखरौदा, हेमलाल बंजारे निवासी सिधरिया, खेलो चौहान निवासी रायगढ़, कल्लू खान निवासी चंदनिया पारा जांजगीर, मुन्ना खुटे निवासी कौड़िया थाना डभरा, विनय गर्ग निवासी अड़भार, लखन बंजारे निवासी सिंघरा, एक आपचारी बालक ग्राम पोरथा के पार में डकैती की योजना बनाकर अपने पास रिवाल्वर व चाकू रखकर ग्राम पोरथा निवासी संजय अग्रवाल के घर घुसे। उन्होंने दीवार पार कर दरवाजा धक्का मारकर तोड़ने के बाद घर घुसकर घर में मौजूद सदस्यों को रिवॉल्वर दिखाकर 150000 लगभग डकैती कर घटना स्थल के पास रखें मोटरसाइकिल सभी अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी सूरज भारती थाना मालखरौदा, हेमलाल बंजारे निवासी सिधरिया, खेलो कुमार चौहान निवासी रायगढ़ फरार है । मामले की विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त तीनों आरोपियों के पास डकैती की शेष रकम एवं घटना में प्रयुक्त हथियार है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it