भागलपुर में व्यवसायी के घर डाका, 25 लाख की संपत्ति की लूट
बिहार में भागलपुर जिले के झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर डाका डालकर करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के झंडापुर सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर डाका डालकर करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि औलियाबाद बाजार निवासी व्यवसायी बिनोद कुमार जैन के घर पर पांच-छह की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने श्री जैन को बंधक बनाकर हथियार के बल पर 16 लाख रुपये नगदी, आभूषण सहित करीब पच्चीस लाख रुपये की संपत्ति लूट ली।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पीड़ित व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार से प्रहार कर हल्के रुप से घायल भी कर दिया है। इधर व्यवसायी के लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है। इस बीच इस लूटकांड के खिलाफ व्यवसायियों ने रविवार को औलियाबाद एवं झंडापुर बाजार को बंद कराया और अपराधियों की शीध्र गिरफ्तारी तथा पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।


