Begin typing your search above and press return to search.
22 कार्टन विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
बिहार के वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद की और धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद की और धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि मझौली गांव में जितेंद्र कुमार के मकान में शराब की खरीद-बिक्री की जाती है। सूचना के सत्यापन के बाद कल देर रात की गई छापेमारी में 22 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई में धंधेबाज जितेंद्र को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उसके खुलासे के आधार पर क्षेत्र में और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। आवश्यक प्रक्रिया के बाद जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया जाएगा।
Next Story


