Top
Begin typing your search above and press return to search.

IndiGo Crisis: 200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, 10 एयरपोर्ट पर अफसर भेजे

देशभर में 230 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो एयरलाइन ने मंगलवार को बंगलूरू और हैदराबाद से लगभग 180 उड़ानें रद्द की हैं।

IndiGo Crisis:  200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसल, 10 एयरपोर्ट पर अफसर भेजे
X

नई दिल्‍ली। (Indigo Crisis) देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में पिछले 8 दिन से चल रहे संकट से निपटने के लिए केंद्र ने 10 सीनियर अफसरों को तैनात किया है। ये लोग एयरपोर्ट पर जाकर वहां के हालात को समझेंगे। इस दौरान जानने का प्रयास करेंगे कि यात्रियों को कौन-कौन सी परेशानी आ रही है।

इससे किस प्रकार निपटा जा सकता है। ये अफसर डिप्टी सेक्रेटरी,डायरेक्टर और ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लेवल के हैं। पिछले 8 दिनों से 10 बड़े एयरपोर्ट दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, अहमदाबाद, पुणे, गोवा और तिरुवनंतपुरम पर लोगों को परेशानी हो रही हैं। विमानन मंत्रालय ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे आने वाले दिनों में सभी प्रमुख हवाई अड्डों का व्यक्तिगत स्तर पर दौरा करें और वहां की स्थिति का पूर्ण मूल्यांकन करें।

230 से ज्यादा उड़ानें रद्द

उधर, इंडिगो की फ्लाइट कैंसल (Indigo Flight Cancelled) होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। वहीं देशभर में 230 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो एयरलाइन ने मंगलवार को बंगलूरू और हैदराबाद से लगभग 180 उड़ानें रद्द की हैं। सूत्रों ने बताया कि इंडिगो मंगलवार को हैदराबाद के लिए 58 उड़ानें संचालित नहीं कर रही है। इनमें 14 आगमन और 44 प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं। बंगलूरू हवाई अड्डे से रद्द उड़ानों की संख्या 121 है, जिनमें 58 आगमन और 63 प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं।

4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द

इससे पहले सोमवार को भी करीब 562 फ्लाइट्स रद्द (Indigo Flight Cancelled) हुईं थीं। पिछले 7 दिन में कंपनी 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए नागरिक सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा- इंडिगो के विंटर फ्लाइट शेड्यूल में कटौती की जाएगी। इंडिगो अभी 2200+ फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है। कंपनी के कुछ स्लॉट दूसरी एयरलाइन्स को देंगे।

पीएम बोले- नियम सिस्टम सुधारें

संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि नियम ऐसे होने चाहिए जो सिस्टम सुधारें। वे जनता को परेशान न करें।

सरकार का निर्देश- उड़ानों में 5% की कटौती करें

पिछले एक सप्‍ताह में फ्लाइट्स रद्द होने से हवाई यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनके रिफंड फंसे रहे और लगेज भी जमा हुए। इस बीच, मौजूदा शीतकालीन समय सारणी में इंडिगो कुछ मार्गों को अन्य घरेलू एयरलाइंस के हाथों खो सकती है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सख्‍त एक्‍शन लेते हुए इंडिगो की उड़ानों में 5% की कटौती का फैसला किया है।

इंडिगो एयरलाइन हर दिन करीब 90 घरेलू और 40 से ज्यादा विदेशी डेस्टिनेशन के लिए 2,200 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। ऐसे में 5% कटौती का मतलब है कि 115 दैनिक उड़ानें कम होंगी। सूत्रों के मुताबिक DGCA ने इंडिगो एयरलाइन को इसकी सूचना भेज दी है। जिन रूटों पर कटौती होगी, वहां कनेक्टिविटी पर कम असर पड़े, इसके लिए DGCA और इंडिगो मिलकर प्लानिंग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह कटौती बढ़ भी सकती है।

DGCA एयरलाइन की वास्तविक क्षमता और रोजाना उड़ाई जा सकने वाली फ्लाइट संख्या देखकर अतिरिक्त कटौती का फैसला करेगा। यह एयरलाइन के लिए एक तरह का दंड होगा क्योंकि वे उन (कम किए गए) मार्गों पर उड़ान नहीं भर पाएंगे।

समय सारणी से इंडिगो के जो मार्ग कम किए जाएंगे, उन्हें अन्य एयरलाइंस को दिया जाएगा। जब एयरलाइन उन्हें संचालित करने की क्षमता दिखाएगी, तो उन्हें इंडिगो को वापस दे दिया जाएगा। इंडिगो एयरलाइन भारत के कुल घरेलू यातायात का 65 फीसदी से अधिक हिस्सा संभालती है। एयरलाइन ने सोमवार को छह मेट्रो हवाई अड्डों से 560 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it