सोना पहली बार 1.75 लाख पार, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर
सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने का दाम पहली बार 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 3.80 लाख रुपए प्रति किलो हो गई है।

आईबीजेए रिपोर्ट: 24 कैरेट सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
- एमसीएक्स पर सोना-चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स में 6% से ज्यादा उछाल
- वैश्विक तनाव और ट्रेड चिंताओं से चमका सोना, डॉलर बाजार में भी तेजी
- विशेषज्ञ बोले– सोने का सपोर्ट 1.70 लाख, रुकावट 1.85 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम
नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है, जिससे सोने का दाम पहली बार 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 3.80 लाख रुपए प्रति किलो हो गई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 10,705 रुपए बढ़कर ऑल टाइम हाई 1,75,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,64,635 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
22 कैरेट सोने की कीमत 1,50,806 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,60,611 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने का दाम 1,23,476 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 1,31,505 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, चांदी की कीमत 21,721 रुपए बढ़कर 3,79,988 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 3,58,267 रुपए प्रति किलो थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर खबर लिखे जाने तक, सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 6.91 प्रतिशत बढ़कर 1,77,380 रुपए और चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 6.13 प्रतिशत बढ़कर 4,08,982 रुपए हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। सोने का दाम 4.28 प्रतिशत बढ़कर 5,569 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 4.91 प्रतिशत बढ़कर 119 डॉलर प्रति औंस हो गया है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि फेड की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद भी सोने ने पहली 1.75 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर पार किया है। इसकी वजह वैश्विक तनाव में इजाफा और अमेरिका की ट्रेड संबंधी चिंताएं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सोने के लिए मजबूत सपोर्ट का जोन 1.70 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और रुकावट का स्तर 1.85 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम है।


