रुपे कार्ड, भीम एप से सिंगापुर में व्यापारिक लेनदेन आसान हुआ : मोदी
सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और वित्तमंत्री हेंग स्वी कीट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

नई दिल्ली। सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और वित्तमंत्री हेंग स्वी कीट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंगापुर में रुपे कार्ड और भीम एप को लांच किए जाने से वित्तीय लेनदेन में काफी आसानी हुई है। कीट ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और पूर्व मंत्री गोह चोक तोंग के अभिवादन से भी मोदी को अवगत कराया। मोदी ने दोनों नेताओं के साथ अपनी फलदायी मुलाकातों को याद किया और कीट से अनुरोध किया कि वह उनकी शुभकामना से उन्हें अवगत कराएंगे।
मोदी ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में आयोजित महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ली की भागीदारी की भी प्रशंसा की।
पीएमओ की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, कीट ने भारत सरकार की तरफ से उठाए गए रूपांतरकारी कदमों को रेखांकित किया और खासतौर से भारत के अवसंरचना क्षेत्र में निवेश के बढ़े अवसरों पर गौर किया। उन्होंने भारत और सिंगापुर के बीच प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बढ़े सहयोग को भी रेखांकित किया।
मोदी ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे निवेश और व्यापार संबंधों पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में रुपे कार्ड और भीम एप को जारी किए जाने से वित्तीय लेनदेन में अधिक आसान हुआ है।
उन्होंने चेन्नई में सिंगापुर के विद्यार्थियों की भागीदारी में दूसरे संयुक्त हैकाथॉन के सफल आयोजन का भी जिक्र किया।


