व्यापमं घोटाला मामला: छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की पीएमटी परीक्षा घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए मुरैना के एक छात्र ने आज यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
मुरैना। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की पीएमटी परीक्षा घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए मुरैना के एक छात्र ने आज यहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी प्रवीण यादव ने सुबह अपने घर में फांसी लगा ली। बताया गया है कि वर्ष 2008 में चिकित्सा शिक्षा में उसका चयन हुआ था। वर्ष 2012 में उसे व्यापमं घोटाले का आरोपी बनाया गया था।
बताया जा रहा है कि प्रवीण को कल इस मामले में पेशी के लिये जबलपुर जाना था। प्रवीण पिछले चार वर्षो से तेल मील चला रहा था। परिजन का आरोप है कि व्यापम के मामले को लेकर यह बहुत परेशान रहता था। उनका यह भी आरोप है कि छात्र की मौत के लिए अधिकारी और राजनेता जिम्मेदार है।
प्रवीण अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। अब परिजन इसकी मौत का जिम्मेदार व्यापाम घोटाले से जुड़े अधिकारियों और राजनेताओ को बता रहे है। लगातार भोपाल और जबलपुर की पेशियों से वह तंग आ चुका था। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं।


