Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को मिल रही नई ऊंचाईयां : भूपेश

देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज शाम राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सम्मानित किया

प्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को मिल रही नई ऊंचाईयां : भूपेश
X

रायपुर। देश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज शाम राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार की नीतियों से व्यापार-व्यवसाय के विस्तार के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण हुआ है। इससे आने वाले दिनों में निश्चित रूप से यहां के व्यापार और उद्योग को नई ऊंचाईयां हासिल होंगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में गांव-गांव को उत्पादक केन्द्र बनाए जा रहे है। इससे गांव तो स्वावलंबी होंगे ही और गांव से लेकर शहर तक व्यवसाय तथा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि राज्य में उत्पादित वस्तुओं के उत्पादन के साथ-साथ बाजार व्यवस्था पर भी आवश्यक पहल की जा रही हैं। जिससे यहां के लोगों को इसका उत्पादन से लेकर विक्रय तक चरणबद्ध ढंग से भरपूर लाभ मिले। साथ ही इससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैय्या हो सके। जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में निर्बाध रूप से गति बनी रहें और हर व्यक्ति खुशहाल और संपन्न हो। हमारा मुख्य ध्येय सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध एवं संपन्न राज्य बनाना है।

श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में व्यापार-व्यवसाय के विस्तार सहित सुव्यवस्थित संचालन हेतु राजधानी रायपुर के अलावा राज्य के अन्य सभी बड़े-बड़े शहरों में थोक व्यापार मंडी के लिए स्थल और विस्तार के संबंध में शासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सेक्टरों में हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। इस साल ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, मोटर साईकिलों, माल वाहक वाहनों और निजी उपयोग के वाहनों की खरीदी काफी बढ़ी है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि राज्य में निम्न-मध्यम वर्ग के लोग भी आर्थिक रूप से ज्यादा समृद्ध हुए है। इसका लाभ उद्योग-व्यापार तक भी हुआ है। हमारी मंशा है कि जब ग्राहकों की जेब में पैसा रहेगा, तो हमारे बाजारों में रौनक रहेगी और हमारा उद्योग-व्यापार का पहिया घूमता रहेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बनने पर छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा आज सम्मानित किया । सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण, गिरीश देवांगन, अध्यक्ष राज्य खनिज विकास निगम, रामगोपाल अग्रवाल ,अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, कुलदीप जुनेजा, विधायक रायपुर उत्तर एवं विकास उपाध्याय, विधायक रायपुर पश्चिम ,महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे उपस्थित थे।

चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना काल के विषम परिस्थियों के बावजूद व्यापार-उद्योग जगत को प्रोत्साहन मिला है। विपरीत परिस्थितियों में भी आपकी दूरगामी सोच व त्वरित निर्णय के कारण छत्तीसगढ़ राज्य आगे निकलकर प्रगति के नए सोपान तय कर रहा है।

श्री पारवानी ने कहा कि किसी के पास विजन होता है और किसी के पास कार्य करने की क्षमता, मुख्यमंत्री के पास विजन एवं कार्य करने की क्षमता दोनों है,। जिसने उन्हें प्रदेश का लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनाया है एवं देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिये चेम्बर परिवार हार्दिक शुभकामनायें देते हुए हुए निरंतर प्रगति और राज्य की खुशहाली की कामना करते हैं। श्री पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज आपके विचारों से प्रभावित होकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ की स्थापना कर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर गांवों में स्थित गोठानों में ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र के लिये गांवों के युवाओं के लिये तकनीकी सहायता हेतु महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण सेवा ग्राम वर्धा, महाराष्ट्र,एमएसएमई टूलरूम के साथ छत्तीसगढ़ चेम्बर का एम.ओ.यू. किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण युवाओं को उद्योग लगाने में तकनीकी दिक्कत न हों । उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को चेम्बर के व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों के माध्यम से विक्रय करने का प्रयास करेंगे।

श्री पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की उद्योग नीति संपूर्ण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान भी नए उद्योगों को लगाने में लगातार रूचि बनी हुई है। सम्मान समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारियों, उद्योगपतियों के साथ ही व्यापारिक संघों व एसोसियेशनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थेे।कार्यक्रम का संचालन चेम्बर प्रदेश महामंत्रीअजय भसीन एवं धन्यवाद ज्ञापन चेम्बर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा ने किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it